
जयपुर (jaipur). पिछले करीब 1 सप्ताह से राजस्थान में पड़ रहे कोहरे से आज राजस्थान की जनता को भले ही राहत मिली हो लेकिन आज एक बार फिर राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ है। सुबह तो हालात यह रहे कि राजस्थान के कई इलाकों में रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया। ऐसे में फसलों पर और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई देखने को मिली। हालांकि अब राजस्थान की जनता को कल से इस कड़ाके की सर्दी से कुछ दिनों की राहत मिलने वाली है क्योंकि राजस्थान में अगले 3 से 4 दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।
कई जिलों में माइनस में गया पारा
न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज राजस्थान के जोबनेर फतेहपुर और माउंट आबू में रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर के जोबनेर में तापमान -2.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वही सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि सुबह प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बेहद मामूली कोहरा छाया रहा। लेकिन गाड़ियों से लेकर खेतों में पड़े चारे तक पर बर्फ देखने को मिली। वही जोबनेर में तो खेतों की तारबंदी पर भी बर्फ जमी रही।
मौसम विज्ञान केंद्र ने शीत लहर का अलर्ट किया जारी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बीते दिन शीतलहर का पूरे दिन असर होने के चलते तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आज भी राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट है। इसके बाद एक कम दबाव का लोकल चक्रवात एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा राजस्थान में अगले 3 से 4 दिन तापमान में तीन से 5 डिग्री की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि इसके बाद यदि कोई मजबूत लोकल चक्रवात एक्टिव होता है तो वापस सर्दी का दौर शुरू होगा और तापमान में गिरावट होगी। साथ ही कोहरा भी छाया हुआ देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े- बैक टू बैक 2 पश्चिम विक्षोभ के असर से हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी का Alert, कई राज्यों में दिखेगा सर्दी का असर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।