राजस्थान वेदर फॉरकोस्ट: प्रदेश में सफेद पर्दा हटते ही हाड़ कांपे, जानिए अपने जिले के मौसम के ताजा हाल

राजस्थान में कोहरे की परत हटने के साथ ही एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में पारे में 2 डिग्री से ज्यादा की गिरावट, कई शहरों में तो माइनस के पास रिकॉर्ड पर दर्ज हुआ तापमान। प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी वापस लौटी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 7, 2023 6:12 AM IST / Updated: Jan 07 2023, 11:51 AM IST

जयपुर (jaipur). पिछले करीब 1 सप्ताह से राजस्थान में पड़ रहे कोहरे से आज राजस्थान की जनता को भले ही राहत मिली हो लेकिन आज एक बार फिर राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ है। सुबह तो हालात यह रहे कि राजस्थान के कई इलाकों में रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया। ऐसे में फसलों पर और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई देखने को मिली। हालांकि अब राजस्थान की जनता को कल से इस कड़ाके की सर्दी से कुछ दिनों की राहत मिलने वाली है क्योंकि राजस्थान में अगले 3 से 4 दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।

कई जिलों में माइनस में गया पारा
न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज राजस्थान के जोबनेर फतेहपुर और माउंट आबू में रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर के जोबनेर में तापमान -2.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वही सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि सुबह प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बेहद मामूली कोहरा छाया रहा। लेकिन गाड़ियों से लेकर खेतों में पड़े चारे तक पर बर्फ देखने को मिली। वही जोबनेर में तो खेतों की तारबंदी पर भी बर्फ जमी रही।

Latest Videos

मौसम विज्ञान केंद्र ने शीत लहर का अलर्ट किया जारी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बीते दिन शीतलहर का पूरे दिन असर होने के चलते तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आज भी राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट है। इसके बाद एक कम दबाव का लोकल चक्रवात एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा राजस्थान में अगले 3 से 4 दिन तापमान में तीन से 5 डिग्री की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि इसके बाद यदि कोई मजबूत लोकल चक्रवात एक्टिव होता है तो वापस सर्दी का दौर शुरू होगा और तापमान में गिरावट होगी। साथ ही कोहरा भी छाया हुआ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े- बैक टू बैक 2 पश्चिम विक्षोभ के असर से हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी का Alert, कई राज्यों में दिखेगा सर्दी का असर

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले