लाखों महिलाओं के लिए मिसाल है जयपुर की स्नेहा शर्मा, हाथ लगा बड़ा जैकपॉट, अब आएंगी यहां नजर

Published : Oct 10, 2022, 05:08 PM IST
लाखों महिलाओं के लिए मिसाल है जयपुर की स्नेहा शर्मा, हाथ लगा बड़ा जैकपॉट, अब आएंगी यहां नजर

सार

राजस्थान के जयपुर की वर्किंग वुमन और दो बच्चों की स्नेहा के बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल अपनी तैयारी के दम पर स्नेहा ने केबीसी सीजन की हॉट सीट अमिताभ के साथ शेयर करती नजर आएंगी। प्रदेश से ये तीसरी महिला जो कौन बनेगा करोड़पति के शो में कन्टेंस्टेंट बनी है। 

जयपुर. जयपुर के सोडाला क्षेत्र में रहने वाली यह स्नेहा शर्मा ने हैं।  दो बच्चों की मां है एवं अमेरिका की एक कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम के जरिए कंटेंट राइटर भी हैं । काम, बच्चों और परिवार के बीच में कड़ी का काम करने वाली स्नेहा के हाथ बड़ी सफलता लगी है।  स्नेहा शर्मा जल्दी ही कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने बैठी हुई दिखाई देंगी और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगी। स्नेहा शर्मा ने इसके लिए कई महीनों से तैयारी की थी और आखिर उनके हाथ जैकपॉट लग ही गया।  स्नेहा ने टीवी के जरिए पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देकर कौन बनेगा करोड़पति में अपनी सीट पक्की की है।

टीवी में आने वाले सवालों के जवाब देके पहुंची
स्नेहा ने बताया कि टीवी पर आने वाले सवालों के जवाब देने के बाद उन्हें ऑडिशन के लिए जालंधर बुलाया गया और वहां पर सब कुछ सही होने के बाद अब मुंबई से काल आया है। 

हॉट सीट पर बैठकर देगी जवाब
 मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर वे सवालों के जवाब देंगे।  स्नेहा ने बताया कि बच्चों के जाने के बाद सवेरे और ऑफिस का काम निपटाने के बाद वे के बी सी की तैयारी काफी समय से कर रही थी । हर दिन लगभग यही रूटीन और शेड्यूल होता था कि बच्चे स्कूल जाए, ऑफिस का काम निपटाया जाए और उसके बाद तैयारी शुरू की जाए। 

करवाचौथ से पहले ऑन एयर होगा शो
स्नेहा ने बताया कि करवा चौथ से पहले कौन बनेगा करोड़पति में दिखेंगी, इसको लेकर और सोच कर ही वे रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि सफलता का फल जरूर मिलता है देर सवेर होती है वह बात अलग है।  उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति में एपिसोड्स के बाद हर रोज कुछ सवाल पूछे जाते हैं ,जिनके मोबाइल के जरिए जवाब दिए जाते हैं। उसके बाद केबीसी प्रबंधन के यहां से फोन आता है और विजेताओं को केबीसी में पहुंचने का मौका मिलता है। 

प्रदेश से पहुंच चुके है तीन महिलाएं
राजस्थान में इस सीजन में अब तक तीन लोग के बी सी में पहुंचे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि यह तीनों ही महिलाएं हैं। कुछ दिन पहले बूंदी जिले की एक शिक्षिका ने करीब 12 लाख रुपए जीते थे। उसके बाद पिछले सप्ताह अजमेर की एक महिला ने करीब 3 लाख 50 हजार रुपए जीते थे और अब स्नेहा शर्मा का नंबर है। स्नेहा का कहना है कि उन्होंने कमरतोड़ तैयारी की है। उम्मीद  रहेगी कि जो कुछ पढ़ा लिखा गया है सवाल उसी में से आए वह मुंबई जाकर रोमांचित हैं।  उनका कहना है कि अगर वे ज्यादा रकम जीतती हैं तो उसमें से कुछ रकम को चैरिटी में देंगी और उसके बाद अधिकतर रकम परिवार के काम में ली जाएगी।

यह भी पढ़े- मामूली झगड़े के बाद मायके से लौटी तो ससुराल में मचा दिया तांडव, जो भी सामने आया वो सीधे पहुंचा हॉस्पिटल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया