आखिर क्यों इस कांस्टेबल की हो रही तारीफ, लोग बोल रहे कैसे पक्षी के लिए जान पर खेल गया...देखिए शानदार वीडियो

मानवता की मिसाल पेश करते हुए जयपुर शहर मैं तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने एक कबूतर की जान बचाई। इस पक्षी के लिए अपनी जिंदगी दांप पर लगा दी। उसके लिए बीच सड़क पूरा ट्रैफिक रोक दिया। अब हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
 

जयपुर (राजस्थान). जयपुर शहर के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भरी सड़क पर ट्रैफिक रोककर एक कबूतर की जान बचाता दिख रहा है। इस वीडियो को एक युवक ने शूट कर लिया और अब इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है। जयपुर के इस पुलिसवाले को अब सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही है। दरअसल यह पूरा मामला एक कबूतर की जान बचाने का है। 

पतंग का मांझा में तार पर फंसा था कबूतर
जयपुर के संसार चंद्र रोड के नजदीक आज सवेरे एक पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी दे रहे थे। यातायात शाखा के पुलिसकर्मी प्रेम सिंह को अपने ट्यूटी प्वाइंट पर एक कबूतर बिजली के तार से उल्टा लटका मिला। उसके पंखों में पतंग का मांझाा अटका हुआ था। तार करीब पंद्रह फीट उंचाई पर था। ऐसे में उसे उतारना चुनौती बन रहा था। इसी दौरान प्रेम सिंह को दूर से एक बस आती दिखाई दी। बस वाले को दूर से ही हाथ दे दिया गया। बस वाले को लगा आज तो लंबा चालान बनने को है। 

Latest Videos

कबूतक की जान बचाकर उसे आसमान में उड़ा दिया
बस रुकते ही परिचालक नीचे  उतरा और बस रोकने का कारण पूछा। लेकिन प्रेम सिंह ने कुछ नहीं बोला और बस के पीछे जाकर बस में लगे लोहे की सीढ़ियों से बस पर चढ़ गए। उसके बाद उपर लटक रहे कबूतर को नीचे उतारा। फिर उसके परों में फंसा हुआ मांझा काटा और उसके बाद उसे करीब दस फीट उंची दीवार पर रख दिया। कबूतर कुछ देर तो वहां बैठा रहा और बाद में आसमान में उड गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। प्रेम सिंह ने बोला मैं सोच ही रहा था कि कैसे जान बच सकती है, फिर बस आती दिखाई और उपर वाले ने रास्ते दिखाया। प्रेम सिंह ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि पतंग उडाते समय पक्षियों का भी ध्यान रखें, वे भी हमारा परिवार ही है।

यह भी पढ़ें-करोड़पति परिवार की बहू के शौक में तबाह हो गया ससुराल, ससुर की मौत-सास को हार्ट अटैक, पति बीमार रहता

देखिए मानवता को सलाम कर देने वाला वो वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य