गंगानगर से सामने आया खतरनाक वीडियो, देखिए कैसे पूर्व मंत्री राधेश्याम के घर के बाहर युवक की हो गई दर्दनाक मौत

 राजस्थान के गंगानगर में सामने से आ रही दो कारों में भीषण टक्कर तो टल गई। लेकिन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में साइकिल वाले की जान चली गई। घटना का खतरनाक सीसी फुटेज आया सामने। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 9, 2022 8:25 AM IST / Updated: Jul 09 2022, 02:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान के गंगानगर जिले से आज सवेरे एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। दुर्घटना में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद जो सीसी फुटेज सामने आया है वह बेहद ही दर्दनाक है। दोनो कारों की आमने सामने होने वाली भीषण टक्कर तो टल गई लेकिन साइकिल सवार की जान चली गई। हादसा गंगानगर जिले में उधमसिंह चौक के नजदीक चौराहे के पास हुआ है। चौराहे के नजदीक ही राजस्थान सरकार से मंत्री रहे राधेश्याम का घर है। 

चौराहे पर आमने सामने थीं दोनो कारें, टक्कर से पहले स्टेयरिंग घुमा दिया चालक ने
दरअसल पूर्व मंत्री के घर के नजदीक चौराहे पर हुए इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। युवक की पहचान राजेश कुमार के रुप में हुई है जिसकी बस अड्डे के नजदीक मनिहारी की दुकान है। पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार साइकिल पर थे और सवेरे अखबार वितरण का काम करते थे। आज सवेरे भी अखबार बांटकर लौट रहे थे। इसी दौरान चौराहे पर दो कारें आमने सामने हो गई। उनमें से एक कार उधमसिंह चौक की ओर जा रही थी। दोनो तेज रफ्तार कारों में जैसे ही टक्कर होने वाली थी उनमें से एक कार के चालक ने तेज गति से कार का स्टेयरिंग घुमा दिया। दूसरी कार के चालक ने भी कार घुमा दी और दोनो कारें एक ही दिशा में घुम गई। उसी दिशा से साइकिल सवार राजेश आ रहे थे। राजेश को एक एक कर दोनो ही कारों ने कुचल दिया। इस हादसे का सीसीटीवी जब सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। राजेश को अचेत हालात में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े- शुभ मुहूर्त से पहले आई काल की घड़ीः झुंझुनू में नई दुकान की पूजा से पहले 9 साल के बेटे की मौत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने
Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
General Manoj Pande 26 माह बाद हुए रिटायर,इस खास तरह से दिया गया Guard of Honour
T20 World Cup 2024 Price Money: जीत पर Team India को मिले इतना करोड़| Ind vs SA T20 WC