सर्दी से बचने के लिए ना करे ऐसा जुगाड़ जो बर्थ डे की पार्टी के बाद 3 दोस्तों ने किया, नतीजा....

राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बर्थडे पार्टी के बाद सोने गए दोस्तों ने ठंड भगाने के लिए सिगड़ी जलाकर रूम में रख लिया। सिगड़ी के धुएं के कारण एक युवक की दम घुटने से जान चली गई। वहीं 2 को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

जयपुर (jaipur). खबर राजस्थान के जयपुर शहर से है (rajasthan news)।  जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में जयसिंहपुर क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस की  पूरी घटना है। गुरुवार रात जन्मदिन के जश्न के बाद फार्म हाउस में रहने वाले तीन नौकरों ने सर्दी से बचने का जुगाड़ किया, लेकिन इस जुगाड़ के चलते एक की मौत हो गई। दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है । पुलिस ने शुक्रवार दोपहर एक युवक का शव बरामद किया है और इस पूरे घटनाक्रम के मामले में आज यानि शनिवार के दिन मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

फार्म हाउस में मना रहे थे बर्थडे पार्टी, फिर वहीं रात रुके
पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही भांकरोटा थाना पुलिस ने बताया कि जयसिंह पुरा क्षेत्र में कपिल सोनी का फार्म हाउस है। फार्म हाउस में गुरुवार को कपिल सोनी के परिवार के ही 1 सदस्य की पार्टी चल रही थी। जन्मदिन की पार्टी (birthday party) के बाद परिवार के लोग और रिश्तेदार सभी देर रात वहां से चले गए थे। रात करीब 1:30 से 2:00 बजे तक साफ सफाई करने के बाद फार्म हाउस में रहकर उसे संभालने वाले  तीनों नौकर अपने कमरे में जाकर सो गए (rajasthan shocking accident news)।

Latest Videos

सर्दी भगाने के लिए सिगड़ी जला रूम कर लिया पैक, हो गई हालत खराब
सर्दी तेज होने के कारण उनमें से एक ने कमरे में सिगड़ी जलाली और उसके बाद तीनों ने कमरा बंद कर लिया । शुक्रवार दोपहर तक भी जब तीनों में से कोई बाहर नहीं आया तो आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना कपिल सोनी को दी । कपिल सोनी फार्म हाउस में पहुंचे और जबरन गेट खोला तो देखा तीनों नौकर अचेत पड़े हैं । उन्हें जैसे तैसे होश में लाया गया तो दो नौकर उल्टी करने लगे और उसके बाद अचेत हो गए।  तीसरा एक अन्य नौकर जिसका नाम मनु है वह हरकत में नहीं आया। 

नहीं बची दोस्त की जान, 2 की हालत हुई सीरियस
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो भांकरोटा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।  पता चला कि मनु ने दम तोड़ दिया था । प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि मनु बिहार का रहने वाला था और 1 साल से ही अपने दो साथियों के साथ फार्म हाउस पर देखभाल कर रहा था।  गुरुवार रात सोने से पहले उन्होंने कमरे में सिगड़ी जलाई थी और उसके बाद कमरा बंद कर दिया था। पुलिस का मानना है कि संभवत है सिगड़ी के कारण ही मनु की मौत हुई है। दो अन्य उनकी हालत बेहद गंभीर है। उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले इसी तरह से अलवर में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति ने भी दम तोड़ दिया था। बुजुर्ग दंपत्ति अपने खेत में बने कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए थे और सवेरे उनकी मौत हो गई थी। चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी तरह का धुआं लगातार लेने से जान पर गहरा संकट होता है और यह कई घंटे तक ली जाए तो मौत भी हो सकती है, फिर चाहे वह सिगरेट की हो या फिर सिगड़ी की।

यह भी पढ़े- बैतूल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक और कार की टक्कर, गर्भवती समेत चार की दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM