राजस्थान मौसम के ताजा हालःप्रदेश में फिर लौटेगा मानसून, होगी भारी बारिश, मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट जारी

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून के फिर से एक्टिव हो सकता है। जयपुर स्थित मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मानसूनी गतिविधि प्रदेश में  सेकंड वीक से शुरू हो सकता है। हालाकि इससे पहले से ही हल्की बारिश जारी है।

जयपुर. राजस्थान में रूठा मानसून अब फिर लौटने वाला है। इससे प्रदेश में एकबार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर इसकी संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम की वजह से राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। जो महीने के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। जिसके असर से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां फिर शुरू होगी। जो हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी गति से भी होने की संभावना हैं।

सूखा रहेगा पहला सप्ताह, बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की गतिविधियां राजस्थान में दूसरे सप्ताह में ही होगी। इससे पहले मौसम सामान्यत: साफ ही रहेगा। जिसमें धूप में तेजी के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। इससे पहले सप्ताह में गर्मी का अहसास बरकरार रहेगा। हालांकि लोकल वेदर एक्टिविटी से छिटपुट बारिश पहले सप्ताह में भी संभव है। पर उससे गर्मी से विशेष राहत मिलने की संभावना है।

Latest Videos

हल्की बरसात से मिली राहत
इससे पहले राजस्थान में गुरुवार को भी हल्की बरसात हुई। जो शेखावाटी के सीकर व झुंझुनूं के अलावा राजसमंद, भरतपुर, चित्तोडगढ़़, अलवर व उदयपुर के कई इलाकों में दर्ज हुई। इस दौरान कई जगह मध्यम गति से हुई बरसात से कई निचले इलाकों व सड़कों पर पानी भराव भी हो गया। जिससे राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात से अंचल में मौसम भी सुहाना हो गया। नमी बढऩे से रात को गर्मी कम रही।

खेती में होगा फायदा
मानसून के फिर सक्रीय होने की उम्मीद किसानों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय-समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही है। अगेती फसलों में दाने बनने की प्रकिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में अगले सप्ताह बारिश की संभावना से उन फसलों की बेहतरी की उम्मीद जग उठी है।

यह भी पढ़े- देश की महिलाओं के लिए मिसाल है ये मां बेटी.... 51 साल की मां ने 25 साल की बेटी के साथ दौड़ी 60 मैराथन......

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh