राजस्थान में मौसम के ताजा हालः प्रदेश में फिर शुरू होगी भारी से अति भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट हुआ जारी

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम गति पकड़ने वाला है। प्रदेश में बीते दिन ही कई हिस्सों में बारिश हुई थी। गुरुवार के दिन मध्यम से भारी से अति भारी बरसात के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके जिले के ताजा हाल।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 22, 2022 5:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर आज से फिर गति पकडऩे वाला है। इस दौरान प्रदेश में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बंंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। जो आगामी 24 से 48 घंटों के बीच पश्चिमी-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के पुन: सक्रिय होने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नए मौसमी तंत्र से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान भरतपुर व कोटा संभाग  में गुरुवार को एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश के साथ तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मेघगर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के उत्तरी व पूर्वी भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश, मेघगर्जन के साथ आगामी तीन-चार दिनों के दौरान होने की संभावना है।

Latest Videos

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज कई जिलों में हल्की से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जिलेवार बात करें तो रिपोर्ट के अनुसर अज पूर्वी राजस्थान के बारां व सवाई माधोपुर में आज मेघ गर्जन, वज्रपात व  30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ साथ भारीसे अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि करौली, धौलपुर व भरतपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात व अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी , चित्तौडगढ़़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक व उदयपुर में मेघ गर्जन, वज्रपात व झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में एक साथ 5 शहरों में PFI के ठिकानों पर रेड: सड़कें बंद कर दी गईं, आधे किमी तक CRPF तैनात

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।