rajasthan weather:प्रदेश में मानसून मेहरबान, जमकर बरसे बादल, जानिए आपके जिलें क्या है मौसम का हाल

राजस्थान में इस साल बादल जमकर बरस रहे है। राज्य में सोमवार 8 अगस्त के दिन फिर हुई भारी बारिश। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर में मंगलवार को बरसात को लेकर इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जानिए आपके इलाके की क्या है ताजा अपडेट।

जयपुर. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से राजस्थान में मानसून की महर लगातार जारी है। पिछले 24 घटों में मेघ बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, सिरोही व डूंगरपुर सहित कई जिलों में जमकर  बरसे। जिनमें सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर में 4.7 इंज दर्ज हुई। जिससे जिले के निचले इलाके जलमग्न हो गए। रुपाणा जैताणा गांव में तो मिट्टी के कटाव से रेलवे की पटरी तक अधर में अटक गई। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को भी राजस्थान के पूर्वी संभागों अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर में अनेक स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। जो कुछ जिलों में भारी गति से हो सकती है।

मंगलवार के दिन यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद तथा उदयुपर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, चित्तोडगढ़़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व सिरोही के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जालौर, जोधपुर, नागौर तथा पाली में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह बुधवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़ व कोटा में भारी जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, सिरोही, टोंक व उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व पाली में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश संभव है।

Latest Videos

24 घंटों में यहां बरसा पानी, आगे भी जारी रहेगी बरसात
इससे पहले पिछले 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से भारी बारिश दर्ज हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा में 4.7 इंज दर्ज हुई। इसके बाद सिरोही में 3.7, बाड़मेर के ही बायतु में 2.9, पचपदरा में 2.4, तथा जोधपुर के लूणी में 2.5 इंच बरसात दर्ज हुई। इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर आगे भी लगातार जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में 12 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े- सेलिब्रिटी से कम नहीं है 4 महीने का यह बच्चा, जयपुर में फोटो खिंचवाने लाइन में लगे रहे IPS अफसर

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ