राजस्थान weather report: प्रदेश में अब मिलेगी सर्दी से थोड़ी राहत, हालांकि कोहरे ने किया जनजीवन प्रभावित

Published : Jan 06, 2023, 11:21 AM IST
राजस्थान weather report: प्रदेश में अब मिलेगी सर्दी से थोड़ी राहत, हालांकि कोहरे ने किया जनजीवन प्रभावित

सार

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी झेल रहे लोगों को मौसम ने थोड़ी राहत दी है। दरअसल यहां शीतलहर का असर कम होने के चलते तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हालांकि फतेहपुर, माउंट आबू में तापमान अभी भी लुढ़का हुआ है। इसके अलावा कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

जयपुर (jaipur). 3 दिन से कड़ाके की सर्दी झेल रहे राजस्थान के लोगों को आज राहत मिली है। राजस्थान में शीतलहर का असर कम होने के चलते आज कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज 2 दिन बाद तापमान जमाव बिंदु के ऊपर दर्ज किया गया है। वही जयपुर के जोबनेर में आज तापमान में डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जोबनेर में आज तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान वहां डेढ़ डिग्री दर्ज किया गया था। वही माउंट आबू में भी जमाव बिंदु के करीब ही रात का पारा दर्ज किया गया है। 

शीतलहर का असर कम होने से लोगों को मिली राहत
आज भले ही कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट भी आई हो। लेकिन शीतलहर का असर कम होने से राजस्थान के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है क्योंकि शीत लहर के चलते पिछले करीब 3 से 4 दिनों से लोग घरों में ही दुबके रहते थे। आज उनकी दिनचर्या में भी बदलाव हुआ है। हालांकि आज पूरे दिन कोल्ड वेव का असर बना रहेगा। ऐसे में दोपहर के समय भी सर्दी का एहसास रहेगा। बीते तीन से चार दिनों की तुलना में दोपहर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती। 

खुली जगह पर तापमान में हो रही गिरावट
वही जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो प्रदेश में उत्तरी हवा का दबाव या शीतलहर का असर कम होने के चलते तापमान में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां कोहरा देर रात से ही जाना शुरू हुआ वहां शीतलहर का असर होने के बाद भी तापमान में बढ़ोतरी हुई। लेकिन जहां कोहरा नहीं छाया वहां तापमान में गिरावट हुई है। राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज चूरू झुंझुनू, बीकानेर समेत कई इलाकों में आज भी कोहरा छाया रहा। ऐसे में विजिबिलिटी करीब 50 के आसपास रही। अब कम दबाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे सर्दी से भी थोड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े- Cold Day से रहें Alert: जानिए आपके राज्य में शीतलहर चलेगी, कोहरा रहेगा या होगी बारिश, पूरी डिटेल्स पढ़ें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची