
जयपुर (jaipur). राजस्थान में दिवाली बाद से ही तेज सर्दी का असर शुरू हो चुका है। अब नवंबर महीना खत्म होने के साथ ही हालात यह हो चुके हैं कि राजस्थान में तापमान कई जिलों में 5 डिग्री से नीचे चला गया है। लोगों की पूरी दिनचर्या ही बदल गई है। धूप निकलने के पहले लोग घरों में कैद रहते हैं। इसके साथ ही खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे देखी जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में ठंड के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर (cold wave) चलने की संभावना है। इसके साथ ही दिसंबर शुरुआत में तापमान राजस्थान के कई जिलों में जमाव बिंदु से नीचे भी दर्ज किया जाएगा।
इन जिलों में 5 डिग्री रहा तापमान
यदि अभी से 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान में सबसे कम तापमान 5 डिग्री से नीचे फतेहपुर और चूरू में दर्ज किया गया है। जबकि राजस्थान के कोटा बूंदी और बारां इलाके में तापमान 10 डिग्री से नीचे है। राजस्थान में सीधा असर पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते चलने वाली हवाओं से है। जो यहां के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। फिलहाल पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी की संभावना है। राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ेगा।
यहां 10 डिग्री के आसपास रहा पारा
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के अजमेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 29 सेल्सियस रहेगा। अलवर में करीब 10डिग्री। बारां जिले में करीब 16 डिग्री और बाड़मेर में 13 डिग्री। माउंट आबू में करीब 6 डिग्री और उदयपुर में करीब 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। वहीं यदि बात करें राजधानी जयपुर की तो यहां भी न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री के लगभग रहेगा। वही चुरू जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहने का अनुमान है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में अगले चार से 5 दिन मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में मौसम साफ होने से हवा का असर बढ़ेगा जिससे कि तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही दिसंबर की शुरुआत में लोकल चक्रवात एक्टिव होने से हुई बारिश के बाद कोहरे जैसे हालात भी देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े- राजस्थान वेदर के ताजा हालः बढ़ती ठंड के बीच दिसंबर में फिर होगी बरसात, बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।