राजस्थान की राजधानी जयपर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। जालिम बाप ने अपने 3 महीने के बेटे के बारे में नहीं सोचा और उससे उसकी मां छीन ली।
सुनसान इलाके में मिली थी खून से सनी लाश
दरअसल, पुलिस को जयपुर के आमेर इलाके में एक लड़की की खून से सनी हालत में लाश मिली थी । मामले की जांच करने के बाद पता चला कि यह शव रेशमा उर्फ नैना मंगलानी का है। इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति अयाज अहमद अंसारी ने दिया है। जहां उसने लवमैरिज करने के दो साल बाद ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर मार दिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने यह हत्या रविवार रात जयपुर दिल्ली हाइवे पर की थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति ने इस वजह से पत्नी की हत्या
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसकी दो साल पहले रेशमा से लव मैरिज हुई थी। हम दोनों बहुत खुश थे, हामारा एक 3 महीने का एक बेटा भी है। लेकिन उसकी फेसबुक और मोबाइल की आदत से में बहुत परेशान हो चुका था। वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल पर देती थी। उसके फेसबुक पर करीब 6 हजार फॉलोअर हैं। जिनके लिए वह बिजी रहती थी। हम दोनों को इसको लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा था। बस इसी बात से तंग आकर में मैंने उसकी हत्या करने की साजिश रची।
दिनभर साथ घूमा और रात में दी दर्दनाक मौत
आरोपी ने रविवार दोपहर रेशमा को मिलने बुलया था। जहां दोनों दिन में साथ घूमे और साथ में लंच भी किया। इसके बाद आरोपी ने रात के समय पत्नी को बीयर पिलाई और खुद ने भी शराब पी। इसके बाद उसको रात को आमेर इलाके में जयपुर दिल्ली हाइवे पर नई माता मंदिर के पास सूनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या की।
पहले लिए सात फेरे, फिर पढ़ा निकाह
जानकारी के मुताबिक, अयाज अहमद अंसारी की दो साल पहले एक फंक्शन के दौरान मुलाकात हुई थी। जहां वह पहले दोनों दोस्त बने और फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने जयपुर से भागकर गाजियाबाद के आर्य मंदिर में अक्टूबर 2017 को शादी कर ली। पहले उन्होंने हिंदू