युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला की तीन दिन तक सर्जरी, बॉडी में ऐसी जगह छिपाया कि डॉक्टर से लेकर अफसर तक हैरान

महिला की तीन दिन तक चली सर्जरी के बाद उसकी बॉडी से ड्रग्स निकाला गया। उसकी बॉडी में 70 से ज्यादा कैप्सूल छिपाए गए थे। ड्रग्स शारजहां से लाई गई थी। जयपुर में किसे सप्लाई होनी थी, इसकी जांच चल रही है।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) का जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) ड्रग्स की तस्करी का अड्डा बन चुका है। अरब देशों से आने वाले लोग अपनी बॉडी में सोना और ड्रग्स छुपाकर ला रहे हैं। जांच करने के दौरान मशीनें भी फेल हो रही हैं। अब कस्टम और DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की टीमें फेस एक्सप्रेशन से तस्कर दबोच रही हैं। पिछले दिनों पांच दिन के दौरान ही चार बड़ी पकड की गई थी और पेट और रेक्ट्म में छुपाया गया करीब चार करोड़ से भी ज्यादा सोना बरामद किया गया था। उसके बाद एक विदेशी महिला को पकड़ा गया था। तीन से चार दिन तक उसकी सर्जरी की गई तो अब उसके पेट से पांच करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ड्रग्स बरामद हुई है। महिला को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शारजहां की फ्लाइट से जयपुर आई थी  
दरअसल, पिछले सप्ताह शारजहां की फ्लाइट से एक महिला अकेली जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थी। सिक्योरिटी चैक के दौरान उसके लगेज से कुछ नहीं मिला। उसे बाद तो जाने दिया गया। लेकिन इस बीच गुप्त जगहों से फेस एक्सप्रेशन रीड कर रहे डीआरआई और कस्टम के अफसरों को महिला संदिग्ध लगी। उसे एयरपोर्ट छोड़ने से पहले पकड लिया गया। उसने विरोध किया तो उसे कहा गया कि जांच के बाद छोड़ दिया  जाएगा। जब उसकी बॉडी स्कैन की गई तो डीआरआई को शरीर में कुछ संदिग्ध लगा। नियमानुसार उसे अस्पताल ले जाया गया और तीन से चार दिन तक सर्जरी और अन्य तरीकों से उसकी आतों में फंसे कैप्सूल बरामद किए गए। सत्तर से ज्यादा कैप्सूल ड्रग्स से भरे हुए थे। ड्रग शारजहां से लाई गई थी। जयपुर में किसे सप्लाई की जानी थी इस बारे में पड़ताल की जा रही है। 

Latest Videos

एक भी कैप्सूल फटता तो हो सकती थी मौत
डीआरआई अफसरों ने बताया कि महिला ने अपनी जान दांव पर लगा दी। उसे चंद हजार रुपए मिले थे इस तस्करी के लिए। लेकिन अगर पेट में कोई भी कैप्सूल फट जाता तो ड्रग्स की बहुत ही ज्यादा ओवरडोज के चलते उसकी मौत भी हो सकती थी। गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले भी युगांडा से आई एक महिला से करीब 65 ड्रग्स के कैप्सूल बरामद किए गए थे। वह भी शरीर में नशा छुपाकर लाई थी। जिसकी कीमत चार करोड़ रुपए से ज्यादा थी।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में तस्करी का एकदम यूनिक तरीका लेकिन पुलिस ने फिर भी पकड़ लिया, पढ़ें आपका भी सिर घूम जाएगा

इसे भी पढ़ें-ऐसी तस्करी पहली बार: प्राइवेट पार्ट में आधा किलो सोना छुपाकर लाया युवक, जब परेशानी हुई तो खुद निकालकर दे दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन