देखें थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर पेट्रोल पंप पर लूट का CCTV

राजस्थान के जैसलमेर में रविवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई। यहां नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियार लेकर आए लुटेरों ने दिनभर की कमाई का पूरा पैसा लूट लिया, पुलिस के पास सिर्फ बचा CCTV फुटेज। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

जैसलमेर (jaisalmer). सनसनीखेज खबर राजस्थान के जैसलमेर शहर से है। अक्सर खबरों और चर्चाओं से दूर रहने वाल जैसलमेर शहर चर्चा में है वो भी देर रात को हुई वारदात के कारण (rajasthan news)। देर रात को पुलिस थाने से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर वारदात हो गई और पुलिस को पता ही नहीं चला। इस वारदात में करीब साठ से सत्तर हजार रुपए लूटे गए हैं हालाकि रकम गिनी नहीं गई थी। घटना के समय पूरे दिन का कलेक्शन इकट्ठा रखी थी जिसकी काउटिंग करना बाकी थी। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है (rajasthan crime news)। मामला जैसलमेर के पोकरण इलाके का है।

पुलिस थाने से 50 मीटर दूर पर की लूट की वारदात
पुलिस ने बताया कि पोकरण कस्बे में मेन चौराहे पर पैट्रोल पंप है। शहर का यह बड़ा पैट्रोल पंप है और हर दिन बड़ा कलेक्शन होता है। देर रात करीब बारह बजे के बाद पंप के कर्मचारी पंप पर बने कमरे में थे। इस दौरान चार से पांच नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। उन्होनें दो कर्मचारियों को जगाया और पीटा। उसके बाद उनको बांध दिया। फिर दोनो के पास रखा हुआ कैश छीन लिया जो पूरे दिन का कलेक्शन था। यह पैसा आज बैंक में जमा कराया जाना था। लेकिन अब बदमाशों के पास जमा हो गया। 

Latest Videos

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, आरोपी पहुंच से दूर 
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इन कैमरों में जो भी बदमाश दिख रहे हैं वे सभी नकाबपोश हैं। पुलिस के लिए उनकी पहचान तक करना फिलहाल चुनौती बन रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल पैट्रोल पंप लूट की चालीस से भी ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। कुछ वारदात ही पुलिस खोल सकी है।

यह भी पढ़े- कानपुर: रेकी करने के बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, घर में कोई मर्द नहीं होने का उठाया पूरा फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप