राजस्थान में 2 साल बाद सबसे बड़े मेले का आयोजन: रात से लाइनों में लगे हजारों श्रद्धालु, पुलिस सुरक्षा में लगी

राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना के बाद सोमवार 29 अगस्त के दिन सबसे बड़े मेलें का आयोजन हुआ है। यह कृष्ण के कलयुग अवतार बाबा रामदेव का 638 वां मेला शुरू हो चुका है। दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ रविवार की रात से ही लाइन में लगे हुए है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 29, 2022 7:06 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में आज से सबसे बड़े मेले का आयोजन शुरू हो चुका है। यहां श्री कृष्ण के कलयुग अवतार कहे जाने वाले बाबा रामदेव का 638 वा मेला शुरू हो चुका है। मेले की शुरुआत आज समाधि के मस्तक पर सोने के मुकुट पहनाने के बाद हुई। कोरोना के चलते 2 साल बाद आयोजित होने वाले इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर एसपी भी लगातार मेला स्थल का जायजा लेने में लगे हुए हैं।

10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं से रास्ता जाम
मेले की शुरुआत के पहले दिन ही आज यहां लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसे में गोमट से रामदेवरा फाटा तक करीब 10 किलोमीटर के रास्ते में श्रद्धालुओं की भीड़ ही नजर आ रही है। इसके साथ ही जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए हैं। जहां सेवादार श्रद्धालुओं को चाय पानी और नाश्ता करवा रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं के रेस्ट के लिए भी इन भंडारों में व्यवस्था की गई है।

Latest Videos

पुजारियों ने की मंगला आरती
मंगला आरती के अवसर पर पुजारी पं. कमल किशोर छंगाणी ने अतिथियों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधि के दूध, दही, शहद, इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक करवाया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। बाबा की समाधि पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बाबा की भोग आरती की गई।

मेहमानों ने की पूजा आरती
अतिथियों ने बाबा की समाधि पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधि पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जोत के दर्शन किए। अतिथियों को बाबा का प्रसाद दिया गया व पवित्र झारी का जल आचमन करवाया। मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रवेश द्वार के खुलने के साथ ही बाबा रामदेव के भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ मंदिर में प्रवेश किया। भक्तों के दर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है। अंदाज के मुताबिक यहां आज करीब तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े- राजस्थान में 25 हजार पेंशनर्स की बढ़ी मुश्किलें, राज्य सरकार ने आरजीएसएच सुविधा बंद की

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |