जालौर में छात्र की मौत के बाद एक हुआ पूरा जिला, सड़कों पर जनसैलाब-सभी ने एक सुर में कही एक ही बात

जालोर में 9 साल के दलित छात्र की मौत से जुड़े मामले में रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है। इस केस को लेकर राजनीति जोरो से हो रही है। अब 36 कौम एक हो गई है। कौम के लोगों का कहना है कि छूआछूत एवं जातिवाद को लेकर हमारे जिले का माहौल खराब मत करो। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2022 8:33 AM IST / Updated: Aug 20 2022, 04:02 PM IST

जालोर (राजस्थान). जालोर मामले में अब धीरे धीरे सच्चाई सामने आ रही है। बच्चे इंद्र की मौत के बाद लगातार हो रही राजनीति को लेकर अब 36 कौम एक हो गई है। कौम के लोगों का कहना है कि हमारे जिले का माहौल खराब मत करो। 36 कौम के लोग बड़ी संख्या में जालोर में स्थित मलकेश्वर मठ में जमा हुए और छूआछूत एवं जातिवाद के खिलाफ हल्ला बोल दिया। कौम के लोगों ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत छूआछूत और जातिवाद के कारण हुई यह गलत है। मलेश्वर मठ में तीन घंटे की बैठक हुई और इस बैठक के बाद कौम के लोगों ने कलक्टर और एसपी को अपनी छह मांगों का ज्ञापन दिया और उसके बाद इंद्र को पुष्पांजलि दी गई। 

36 कौम के लोग बोले गलत माहौल बनाया जा रहा, ऐसा नहीं करें
गुरुवार को मलकेश्वर मठ में हजारों लोग जुटे थे। सवेरे से दोपहर तक लोग जुटते गए और फिर शाम तक बैठकें होती रहीं। लोगों का कहना था कि जिले में और जिले के गावों में इतने सालों से सभी कौम के लोग साथ रह रहे हैं। मिल जुलकर सारे काम होते हैं सभी त्योंहार साथ मनाते हैं। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना हो नहीं सकती।  इंद्र की मौत हादसे में हुई  है और इसे माहौल के रुप में लिया जा रहा है। जबरन माहौल बनाया जा रहा है यह गलत है। इस तरह का माहौल बनाना सही नहीं है। कौम के लोगों  ने अपनी मांगों को लेकर कलक्टर को ज्ञापन दिया है। उल्लेखनीय है इस रैली के  दौरान शहर में जाम के हालात बने लेकिन शांतिपूर्ण मामला चलता रहा। कुछ घंटों के बाद सभाएं विसर्जित हो गई।

Latest Videos

यह था मामला
करीब एक महीने पहले जालौर में एक दलित किशोर द्वारा स्कूल में पानी के मटके को हाथ लगाने पर उसके टीचर छैल सिंह ने उसे इतनी बुरी तरीके से पीटा था कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गया। यहां 24 दिन इलाज चलने के बाद किशोर की मौत हो गई। घटना का विरोध इतना बड़ा की जालौर में नेट बंद करना पड़ा। वहीं पुलिस को भीड़ खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज का भी प्रयोग करना पड़ा।

यह भी पढ़े- रेलवे के साहसी TT ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान: पीड़िता को गिरता देख, बचाने खुद कूदा, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut