जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश

Published : Dec 20, 2022, 12:35 PM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 12:38 PM IST
जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश

सार

राजस्थान के जालोर में टोल टैक्स बचाने के लिए एक कार चालक ने अपने वाहन की गति तेज कर दी। इस दौरान टोलकर्मी सामने आ गया तो वह उसे भी घसीटते हुए ले गया। फिलहाल घायल टोलकर्मी का गंभीर हालत में इलाज जारी है। देखिए घटना का शॉकिंग वीडियो।

जालोर (jalore). खबर राजस्थान के जालोर शहर से है। सिर्फ तीन सौ रुपए टोल बचाने के लिए एक आदमी की जान पर आफत आ गई। कार वाले ने अंत तक कार नहीं रोकी। टोलकर्मी उसके सामने आ गया तो वह टोलकर्मी पर कार चढ़ाता हुआ उसे घसीट ले गया। उसके बाद कार के नीचे दबे टोलकर्मी को वहीं छोड़कर कार चालक वहां कार छोड़कर भाग गया। इस हादसे के बाद अब टोलकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। जालोर पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है।

300 रुपए टोल बचाने के लिए मचाया तांडव
दरअसल जालोर जिले में जालोर - बाड़मेर स्टेट हाईवे पर बिशनगढ़ के समीप मांडलवा टोल नाके पर बीती रात टोलकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक कार वहां आ रही थी। टोलकर्मी ने टोल को ब्लॉक करने के लिए डंडा लगाया ताकि टोल के रुपए ले सके। उसके साथ ही एक टोलकर्मी वहां आकर खड़ा भी हो गया। लेकिन कार वाले ने कार रोकने की जगह कार की स्पीड तेज कर दी। कार तेजी से पहले तो डंडे से टकराई तो डर के मारे टोलकर्मी वहां से हट गया।

टोलकर्मी को घसीटता हुआ ले गया कार चालक, जान खतरे में आई
कार को वहां से भागते देख पास ही बैठे अन्य टोलकर्मी वहां आ गए और एक टोलकर्मी कार को आगे आ गया ताकि कार को रोका जा सके। लेकिन कार वाले ने फिर भी कार नहीं रोकी उल्टे कार की स्पीड और तेज कर दी। आखिरकार वाहन ने टोलकर्मी को चपेट में ले लिया। कार चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर कार बंद हो गई तो टोलकर्मी को कार के नीचे ही फंसा छोड़कर कार चालक वहां से भाग गया। उसने अपनी कार भी वहीं पर छोड़ दी। इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई है। पता चला कि टोल पीपीपी मॉडल पर चलता है।

यह भी पढ़े- NH-68 के ब्रिज पर सेल्फी और रील्स बनाना युवाओं को पड़ा भारीः जानलेवा एक्सीडेंट ने 5 को पहुंचा दिया अस्पताल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची