जालोर में कार चालक ने 300 रुपए टोल बचाने के लिए जो तांडव मचाया, उसका CCTV फुटेज उड़ा देगा आपके होश

राजस्थान के जालोर में टोल टैक्स बचाने के लिए एक कार चालक ने अपने वाहन की गति तेज कर दी। इस दौरान टोलकर्मी सामने आ गया तो वह उसे भी घसीटते हुए ले गया। फिलहाल घायल टोलकर्मी का गंभीर हालत में इलाज जारी है। देखिए घटना का शॉकिंग वीडियो।

जालोर (jalore). खबर राजस्थान के जालोर शहर से है। सिर्फ तीन सौ रुपए टोल बचाने के लिए एक आदमी की जान पर आफत आ गई। कार वाले ने अंत तक कार नहीं रोकी। टोलकर्मी उसके सामने आ गया तो वह टोलकर्मी पर कार चढ़ाता हुआ उसे घसीट ले गया। उसके बाद कार के नीचे दबे टोलकर्मी को वहीं छोड़कर कार चालक वहां कार छोड़कर भाग गया। इस हादसे के बाद अब टोलकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। जालोर पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है।

300 रुपए टोल बचाने के लिए मचाया तांडव
दरअसल जालोर जिले में जालोर - बाड़मेर स्टेट हाईवे पर बिशनगढ़ के समीप मांडलवा टोल नाके पर बीती रात टोलकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक कार वहां आ रही थी। टोलकर्मी ने टोल को ब्लॉक करने के लिए डंडा लगाया ताकि टोल के रुपए ले सके। उसके साथ ही एक टोलकर्मी वहां आकर खड़ा भी हो गया। लेकिन कार वाले ने कार रोकने की जगह कार की स्पीड तेज कर दी। कार तेजी से पहले तो डंडे से टकराई तो डर के मारे टोलकर्मी वहां से हट गया।

Latest Videos

टोलकर्मी को घसीटता हुआ ले गया कार चालक, जान खतरे में आई
कार को वहां से भागते देख पास ही बैठे अन्य टोलकर्मी वहां आ गए और एक टोलकर्मी कार को आगे आ गया ताकि कार को रोका जा सके। लेकिन कार वाले ने फिर भी कार नहीं रोकी उल्टे कार की स्पीड और तेज कर दी। आखिरकार वाहन ने टोलकर्मी को चपेट में ले लिया। कार चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर कार बंद हो गई तो टोलकर्मी को कार के नीचे ही फंसा छोड़कर कार चालक वहां से भाग गया। उसने अपनी कार भी वहीं पर छोड़ दी। इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई है। पता चला कि टोल पीपीपी मॉडल पर चलता है।

यह भी पढ़े- NH-68 के ब्रिज पर सेल्फी और रील्स बनाना युवाओं को पड़ा भारीः जानलेवा एक्सीडेंट ने 5 को पहुंचा दिया अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता