हनुमान जयंती पर राजस्थान में दर्दनाक हादसा: 2 बच्चे 200 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरे, दोनों की भयानक मौत

देशभर में कल हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कई जगह भव्य जुलूस भी निकाले गए। दिनभर हनुमान भक्तों की मंदिरों में लाइन लगी रही। वहीं इसी बीच राजस्थान के झुंझुनूं में दर्दनाक  घटना घट गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। वह हनुमान जी का दर्शन कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान वो 200 फीट पहाड़ी से जा गिरे।

झुंझुनूं. कल यानि 16 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती के मौके पर भगवान हनुमान का बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। इसी बीच राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां खेतड़ी कस्बे में जसरापुर पहाड़ी पर बने लोदिया धाम में हनुमान जयंती कार्यक्रम से लौट रहे तीन बच्चे साइकिल सहित 200 फीट नीचे खाई में गिर गए। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। 

तीनों की साइकिल अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे आ गिरी
खेतड़ीनगर थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर ने बताया कि जसरापुर की ढाणी कोठी निवासी नवीन (16) पुत्र किशोरसिंह, अंकित (13) पुत्र शेरसिंह व देवेन्द्र (13) पुत्र बलबीर सिंह जसरापुर पहाड़ी पर बने लेदिया धाम में हनुमान जयंती कार्यक्रम में साइकिल लेकर गए थे। शनिवार देर शाम को वापस लौटते समय तीनों की साइकिल अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। जिससे नवीन व अंकित की मौत हो गई। जबकि देवेंद्र को गंभीर हालत में राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर  रेफर कर दिया गया। मृतक बच्चों के शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए गए हैं। 

Latest Videos

200 फीट ऊंचाई से पत्थरों से टकराते हुए नीचे गिरे मासूम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों बच्चे हनुमान जयंती कार्यक्रम के लिए साथ पहुंचे थे। वापस भी साथ लौट रहे थे। इसी दौरान सीमेंटेड सड़क पर संतुलन बिगडऩे पर तीनों एक साथ नीचे गिरे। जो पत्थरों से टकराते हुए करीब 200 फीट नीचे गिरे। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में नजदीकी लोगों ने उन्हें लहूलुहान  हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नवीन व अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवेन्द्र को जयपुर रेफर कर दिया। 

अस्पताल में ताला देख ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
बच्चों को नजदीकी लोग पहले जसपुरा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे। जहां ताला लगा मिला। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बाद में तीनों को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं ले जाया गया। जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। 

इकलौता था अंकित, चचेरा भाई है देवेंद्र 
जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाला  अंकित अपने मां- बाप की इकलौता बेटा था। वहीं, घायल देवेंद्र राजपूत उसका चचेरा भाई है। इनके पिता मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। वहीं, एक बहन के भाई नवीन के पिता किसान हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार