जोधपुर हिंसा : CM अशोक गहलोत की अपील का भी असर नहीं, अब जिंदाबाद के नारे लगे, कई हिरासत में

Published : May 03, 2022, 10:12 AM ISTUpdated : May 03, 2022, 07:59 PM IST
जोधपुर हिंसा : CM अशोक गहलोत की अपील का भी असर नहीं, अब जिंदाबाद के नारे लगे, कई हिरासत में

सार

हालात की गंभीरता देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। मंगलवार अलसुबह जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इसका आदेश जारी किया। इधर, सुबह होने वाली ईदगाह की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस का शहर के सभी स्वेदनशील इलाकों ने भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। 

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में हुआ बवाल अभी शांत नहीं हो पाया है। जालोरी सर्किल पर बीती रात हुए बवाल के बाद रात ही पुलिस ने एक से दो घंटे के अंतराल में बवाल को शांत कर लिया था। लेकिन मंगलवार सवेरे एक बार फिर से बवाल हो गया। हालांकि इस बवाल से पहले पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया था लेकिन उसके बाद भी सुनियोजित तरीके से कुछ लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि रात में जहां पर बवाल हुआ था वहीं पर सवेरे फिर हंगामा हुआ। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से खदेड़ा। 

नमाज के बाद इकट्ठा हो गए थे लोग
जोधपुर में बवाल के बाद आज सवेरे पुलिस प्रशासन को जिसका डर था वही हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले में हुए इस बवाल के बाद आज सवेरे ही सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की थी। लेकिन लोगों पर इस अपील का कोई खास असर नहीं हुआ। सवेरे जालोरी गेट के आसपास के क्षेत्र में ईद (Eid) की नमाज के बाद कुछ संगठनों के लोग फिर से मौके पर आ गए। जालोरी गेट सर्किल पर आने के बाद उन लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी। नारेबाजी की सूचना जैसे ही पास खड़ी पुलिस को लगी तो अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई लोग गिर गए और कई भाग भी गए। लेकिन कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
ईद से कुछ घंटों पहले हुए बवाल के बाद जिले की करीब अस्सी फीसदी पुलिस को कानून बंदोबस्त के लिए मौके पर तैनात किया गया हैं। जालोरी गेट समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर कानून बंदोबस्त खराब नहीं हो और बवाल नहीं हो। इसी लिए अफसरों ने सवेरे से ही गश्त शुरु कर दी है। हिंदी और मुस्लिम संगठनों के धर्मगुरुओं की मदद से भी शांति बनाए रखने की अपीली की जा रही है। ताकि त्योहार किरकिरा नहीं हो।

हिंसा की चिंगारी कैसे भड़की
दरअसल ईद के मौके पर ईदगाह पर नमाज अदा की जाती है। जिसकी दूरी जालोरी गेट से कुछ ही कदमों पर है। नमाज के दौरान जब नमाजी इकट्ठा होते हैं तो चौराहे तक लोग बैठकर इबादत करते हैं। सोमवार रात इसकी तैयारियां चल रही थी। जालोरी गेट पर बड़े झंडे और बैनर के साथ लाउडस्पीकर लगाए गए थे। जिसका विरोध शुरू हो गया। बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। इसको लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। कुछ ही देर में भीड़ ने झंडे बैनर फाड़ दिए और लाउड स्पीकर भी हटा दिया। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और फिर जमकर पथराव हुआ। 

इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा : लाउडस्पीकर-झंडे को लेकर बवाल के बाद इंटरनेट बंद, पढ़िए ईद की नमाज से पहले मुफ्ती की अपील

इसे भी पढ़ें-सांप्रदायिक हिंसा की आग में फिर झुलसा राजस्थान : ईद से पहले जोधपुर में जमकर बवाल, लाउडस्पीकर-झंडे को लेकर तनाव

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल