
जोधपुर ( jodhpur). राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपने ससुराल में एक युवक को अपना धर्म भाई बताने वाली महिला उसी के साथ फरार हो गई। महिला के 3 बच्चे थे। अपनी पत्नी के फरार हो जाने के बाद उसका पति समाज की शर्म से इस कदर तनाव में आया कि उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस युवक के साथ महिला फरार हुई है उसके पहले से ही 6 बच्चे हैं।
रिश्ते का भाई बन रहता था महिला के गांव में
पुलिस ने बताया कि फरार होने वाली महिला कृष्णा और उसके पति भंवरलाल के 6 संतान थी। महिला ने पहले मोहनलाल नाम के एक युवक को अपने ससुराल में खुद का धर्म भाई बताया हुआ था। वह महिला कृष्णा के पास आता जाता ही रहता था। ऐसे में ससुराल वालों ने भी कभी उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन किसी को भी पता नहीं था कि दोनों के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ी हुई है कि दोनों एक साथ फरार होंगे। 1 दिन पहले महिला अपने प्रेमी मोहनलाल के साथ फरार हो गए। पति भंवरलाल ने उसकी आसपास के इलाकों में काफी तलाश की। लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिली। फिर उसे पता लगा कि वह तो मोहनलाल के साथ भाग गई।
पहले भी भाग चुके थे दोनो, इस बार तनाव नहीं झेल पाया पति
ग्रामीणों का कहना है कि मोहनलाल कृष्णा को करीब 6 से 7 महीने पहले भी भगा ले गया था। दोनों का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके चलते युवक लगातार तनाव में था। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्वी राम मोहन राम ने कृष्णा को मकान गाड़ी का लोन दिलवाने का झांसा दिया था। और कृष्णा से नजदीकियां बढ़ा ली थी। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपनी पत्नी समेत कुल 6 लोगों का नाम लिखते हुए कहा है कि इन सभी ने उसे प्रताड़ित किया है। फिलहाल जोधपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।