जोधपुर हिंसा: 10 प्वाइंट में समझिए बिग अपडेट, जानिए CM अशोक गहलोत के जिले में यह सब क्यों हुआ, इसके मायने?

Published : May 03, 2022, 07:03 PM ISTUpdated : May 03, 2022, 07:08 PM IST
जोधपुर हिंसा: 10 प्वाइंट में समझिए बिग अपडेट, जानिए CM अशोक गहलोत के जिले में यह सब क्यों हुआ, इसके मायने?

सार

राजस्थान के जोधपुर यानि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में ईद के मौके पर जमकर बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। 

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर यानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला... जोधपुर यानी सालों से रह रहे हिंदुओं और मुस्लिमों का घर....जोधपुर यानी राजधानी जयपुर के बाद दूसरा महत्वपूर्ण जिला....जोधपुर यानी राजे रजवाड़ों की खास जगह...जोधपुर यानी और भी बहुत कुछ। लेकिन आज ईद के मौके पर जोधपुर पर एक बड़ा काला दाग लगा है। आपको आसान शब्दों में समझाते हैं कि आखिर जोधपुर में देर रात से अब तक जो बवाल मचा उसके पीछे कारण क्या थे...वहां की जनता क्या कहती है और वहां के नेता इसे किस तरीके से लेते हैं...।  इन आसान 10 बिंदुओं में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। 

नंबर 1 : दरअसल जोधपुर में जालोरी गेट सर्कल पर क्रांतिकारी बिस्सा की मूर्ति लगी हुई है यह कहा जाता है कि जिस किसी भी समाज के त्यौहार आते हैं वे यहां पर अपने झंडे और पहचान लगाते हैं। 

नंबर 2 :  आज पहली बार ईद आखातीज और परशुराम जयंती का त्यौहार साथ आया । देर रात सर्कल पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग सर्कल एवं बिस्वा की मूर्ति पर अपने झंडे और पहचान चिन्ह लगा रहे थे इस दौरान हंगामा हुआ। 

 नंबर 3 : एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के झंडे निकाल कर फेंक दिए उसके बाद से हंगामा और बवाल शुरू हुआ। 

 नंबर 4 : हंगामा और बवाल इतना बड़ा की 20 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का सर फूट गए 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगों के चोटें आई हैं। 

 नंबर 5 :  इसके बाद देर रात से सवेरे तक जालोरी गेट सर्कल पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया और सवेरे नमाज के वक्त तक सब कुछ पुलिस के काबू में रहा। 

 नंबर 6 : जालोरी सर्कल के नजदीक को नमाज के बाद सवेरे अचानक कुछ धार्मिक संगठनों के लोग वहां पहुंचे और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे उसके बाद बवाल फिर से शुरू हुआ । पुलिस ने लाठियां घुमाई और जनता को खदेड़ा । 

नंबर 7 : माहौल शांत होते हुए देख सबसे पहले जोधपुर जिला प्रशासन ने उपद्रवी इलाकों में इंटरनेट को बंद कर दिया। 

 नंबर 8 : मामला बढ़ता देख सीएम ने भी दखल दी और प्रदेश भर में होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।  आज मुख्यमंत्री का जन्मदिन था और उन्हें कई जगहों पर जाना था। 

 नंबर 9 : जयपुर स्थित सीएम हाउस पर आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें सरकार को चलाने वाले सीनियर आईएएस और आईपीएस  गए।  उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से जयपुर से जोधपुर तुरंत रवाना किया गया । 

नंबर 10 : सीएम ने मार्मिक अपील की और कहा कि कोई भी समुदाय का व्यक्ति हो कोई भी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं कृपया वह शांति बनाए सीएम ने पुलिस अफसरों को यह भी निर्देश दिए कि किसी भी समुदाय का दोषी हो वह बचना नहीं चाहिए । उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । 

नंबर 11 : अब बात करते हैं इस पूरे बवाल के बाद बचे हुए राजनीतिक संग्राम की भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोल दिया है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट मांग ली है । अब देखना यह होगा कि ठीक 1 महीने पहले हुए करौली दंगों और अब जोधपुर में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन सब विवादों से कैसे निपटते हैं.......

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद