देश की दूसरी सबसे सुरक्षित जोधपुर जेल से आई सनसनीखेज खबर, 3 साल के मासूम ने कर लिया ये काम,पुलिस हुई हैरान

देश की दूसरी सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ससुर की हत्या के आरोप में बंद बहू के साथ उसका 3 साल का बेटा भी था। उसने ही तेजाब पी लिया। जिसे बेहद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। हालाकि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करते नजर आए।

जोधपुर. दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाद अंग्रेजो ने देश की जो दूसरी सबसे सुरक्षित जेल बनाई थी वह है जोधपुर की सेंट्रल जेल। जोधपुर सेंट्रल जेल से बड़ी खबर सामने आई है। जेल में बंद तीन साल के बच्चे की जान हलक मे अटकी हुई है। उसकी मां परेशान है और मां का रो रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि एक तो बेटे को इतनी खौफनाक बचपन मिल रहा और उपर से अब उसकी जान जोखिम में आ गई है। महिला पाली जिले की रहने वाली है और यह घटना जोधपुर में सेंट्रल जेल में हुई है। 

सुसर की हत्या में बंद है बहू, उसके साथ था पीड़ित
दरअसल पाली जिले के सदर थाना इलाके में स्थित दयालपुरा गांव में रहने वाले मांगीलाल बंजारा को पिछले दिनों उसकी बहू संतोष बंजारा ने जहर देकर मार दिया था। पुलिस ने बहू को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया गया। पाली जिले में महिला जेल नहीं होने के कारण उसे जोधपुर जिले में सेंट्रल जेल के अधीन जिला महिला जेल में बंद कर दिया गया। वहां वह अपने तीन साल के बेटे के साथ बंद है। चूंकि बच्चा पांच साल से कम है इसलिए उसे मां के साथ रखा गया है। उसके परिजनों को बच्चा नहीं दिया गया है।

Latest Videos

पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश करती आई
बताया जा रहा है कि जेल में महिला संतोष बंजारा के बेटे मोहित ने टॉयलेट में रखा तेजाब पी लिया। वह रोने लगा और अचेत हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच परिवार के लोगों का आरोप है कि जेल प्रशासन इस मामले को दबाता रहा। उसने संतोष पर भी दबाव बनाया कि वह किसी को भी नहीं बताए। लेकिन मामले की सच्चाई गुरुवार शाम तब सामने आ गई, जब बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी सांस नली खराब हो चुकी है। गले में तेजाब से घाव हो गए हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस पूरी घटना में फिलहाल जेल के अफसरों का कहना है कि तेजाब में पानी मिला हुआ था। बच्चे की हालत सुधर रही है। उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़े- झारखंड कैबिनेट की मीटिंग में 25 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, पुरानी पेंशन लागू होने से सरकारी इंप्लॉई में हर्ष

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts