राजस्थान में लगे इन नारों ने उड़ा दी प्रशासन की नींद : हैरान परेशान पुलिस रात भर देती रही दबिश

Published : Oct 10, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 11:02 AM IST
राजस्थान में लगे इन नारों ने उड़ा दी प्रशासन की नींद : हैरान परेशान पुलिस रात भर देती रही दबिश

सार

राजस्थान के जोधपुर जिलें में रविवार 9 अक्टूंबर के दिन फिर से सांप्रदियक सौहार्द बिगाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस की रातभर की सर्चिंग में केवल एक आरोपी पकड़ा गया। यहां ईद मिलादुन्नबी के दिन निकले जुलुस में सर तन से जुदा के नारे लगे।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का मामला सामने आया है। यहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में सर तन से जुदा करने के नारे लगे। जब जुलूस के वीडियो वायरल हुए तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। नारे लगाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात तक मशक्कत करती हुई नजर आई। लेकिन अभी तक केवल एक ही आरोपी को पकड़ा जा चुका है। जबकि पुलिस के पास सबके चेहरे रिकॉर्ड हैं।

ईद मिलादुन्नबी के दिन हुई शर्मनाक हरकत
दरअसल कल यानि रविवार 9 अक्टूंबर जोधपुर में बारावफात के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में यहां के सैकड़ों युवा शामिल हुए थे। जुलूस के बीच ही युवा पुलिस की मौजूदगी में सर तन से जुदा के नारे लगाने लग गए। इस मामले का पता हिंदू संगठनों को लगने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने देर रात मामले में एक आरोपी रोशन अली सिंधी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। 

पूरी रात करती रही सर्चिंग
वहीं देर रात तक पुलिस ने जोधपुर और आसपास के गांवों में कई जगह सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन पुलिस उन लोगों को नहीं ढूंढ पाई जिन्होंने जुलूस के बीच सर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे। यदि मामला ज्यादा बढ़ता तो यहां एक बार फिर उपद्रव हो सकता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अब तक मामले में गिरफ्तार एक आरोपी रोशन अली इलाके में ही एक रेडिमेंट कपड़े की शॉप चलाता है।

पहले भी हो चुकी है घटना, बंद करना पड़ी था नेट सर्विस
गौरतलब है कि इससे पहले सांप्रदायिक दंगों को लेकर पहले भी एक बार जोधपुर सुर्खियों में रहा था। यहां चौराहे पर मूर्ति में माला लगाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि जोधपुर में रात के अंधेरे में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। घटना में कई दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसके चलते जोधपुर में कई दिनों तक नेट भी बंद रहा। हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गए लेकिन अब एक बार फिर जोधपुर में तनावपूर्ण स्थिति हो चुकी है। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले में सीएम ने पुलिस अधिकारियों से अलग से रिपोर्ट मांगी है।राजस्थान में लगे इन मारो ने उड़ा दी पुलिस की नींद : रात भर पुलिस दबिश देती रही, लेकिन केवल एक आरोपी पकड़ा गया।

यह भी पढ़े- BJP के तीन तलाक के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं के पीछे ही पहुंच गए उनके शौहर, फिर जो हुआ वो गजब था

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप