
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में सोमवार रात को हुए बवाल के बाद शहर के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस-फोर्स तैनत है। हर तरफ खौफ और सन्नाटा पसरा है, गलियां सूनी पड़ी हैं, सिर्फ और सिर्फ खाकी वर्दी वालो की हलचल दिख रही है। लोग चाहकर भी अपने घरों की छतों पर नहीं जा पर रहे हैं। बच्चे-बूढ़े सभी खिड़की की ओट से झांक रहे हैं। वहीं प्रशासन हिंसा करने वालों की लगातार धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने अब तक कुल 141 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने शहर के लोगों से की ये अपील
मामले की ताजा अपडेट देते हुए महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने बताया कि जोधपुर में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस मुख्यालय द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की गई है। दोषी की पहचान कर उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है।
जोधपुर हिंसा के बड़े अपडेट
- पुलिस ने अब तक कुल 141 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
- इनमें से 133 को धारा 151 में एवं 8 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है।
- अब तक पुलिस द्वारा 4 एफआईआर व आमजन द्वारा 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं ।
- उपद्रव में 9 पुलिसकर्मी चोटिल हुए, सभी सुरक्षित हैं।
- 3 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं और तीनों खतरे से बाहर है ।
कर्फ्यू के दौरान इन लोगों के लिए आने-जाने की छूट
वहीं अब हम हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू और छूट की बात करते हैं। आज रात बारह बजे तक किसी तरह की कोई छूट मिलने की संभावना बेहद कम है। उसके बाद करौली पैटर्न को फॉलो करने की तैयारी है। कल से कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी जा सकती है और उसके बाद इसे बढ़ाया जा सकता है। कर्फ्यू के दौरान परीक्षा देने वाले बच्चों, चिकित्सा , पत्रकार, बैंक, न्यायालय समेत अन्य इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को नियमानुसार छूट दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।