दिवाली के दीपक बनाने लेने गई थी मिट्टी, अचानक गिरे टीले ने बना दी 10 लोगों की कब्र, 6 की हुई मौत

राजस्थान के करौली जिले की सोमवार 10 अक्टूंबर की दोपहर एक दुखद दुर्घटना सामने आई है। जहां घटना के तहत मिट्टी के टीले के नीचे दबे 10 लोग। हादसे में अब तक 6 शव निकाले गए। चार अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं मरने वालों में 3 लड़कियां भी शामिल है।

करौली. राजस्थान के करौली जिले से बड़ी खबर आई है। करौली जिले में हुए इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। चार अन्य की हालत बेहद गंभीर है। मरने वाले 6 लोगों में 3 बच्चियां शामिल है और 3 महिलाएं इस हादसे में अपनी जान गंवा चुकी है। हादसा करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सिमर ग्राम पंचायत के मेदपुरा गांव में आज दोपहर में यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि गांव के बाहर मिट्टी के पहाड़ों के नजदीक अचानक मिट्टी का एक बड़ा टीला वहां से गुजर रही 10 लोगों पर आ गिरा।

दीवाली से दिए बनाने के लिए ला रही थी मिट्टी
मिट्टी का टीला गिरने क हादसे की पीड़ितों सभी महिलाएं और बच्चियां थी।  यह सभी लोग दिवाली से पहले दीपक बनाने एवं अपने घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने के लिए गांव से बाहर गए थे। अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिरा तो कोहराम मच गया। जो भी लोग वहां से गुजरे में सभी लोग मिट्टी के नीचे दब गए।

Latest Videos

हादसे का जब तक पता चला, 6 जिंदगियां हो गई खत्म
कुछ देर तक तो इस बारे में पता ही नहीं चला।  बाद में जब वहां से गांव के कुछ अन्य लोग गुजरे तब जाकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया । पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर मिट्टी से तमाम 10 लोगों को बाहर निकाला । लेकिन तब तक एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। चार की हालत गंभीर बनी हुई है।  उनमें दो बच्चियां शामिल है। इस हादसे में अनीता देवी  , रामनती देवी,   केशंती  देवी , खुशबू, कोमल और अंजू शामिल है ।

पुलिस ने बताया कि सभी लोग मेद पूरा गांव के निवासी हैं और गांव के बाहर हर बार की तरह इस बार भी मिट्टी लेने गए हुए थे । लेकिन मिट्टी का टीला नीचे से ही लगातार काटा जा रहा था ,अचानक टीले का ऊपरी हिस्सा जिसमें सैकड़ों किलो मिट्टी थी। वह उन लोगों पर आ गिरा। जानकारी के बाद मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे और इस तमाम घटनाक्रम पर जाने की जानकारी राज्य सरकार तक भी भेज दी गई। 

यह भी पढ़े- काम के लिए शहर आ रहे थे पिता-पुत्र, रौंदते हुए निकल गया ट्रक... देखें दर्दनाक Video

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina