करौली हिंसा पर गहलोत सरकार करने जा रही अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बना लिया पूरा प्लान

2 अप्रैल को नव संवत्सर के मौके पर राजस्थान के करौली शहर में दंगा फैलाने वाले 4 मुख्य आरपियों के खिलाफ अशोक गहलोत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही अब इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।


करौली. राजस्थान के कौरली में 2 अप्रैल को नव संवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही रैली पर पथराव और दंगा भड़कने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों की अब संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने अदालत में संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अदालत से वारंट जारी होते ही चारों की संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

दंगा फैलाने वाले ये आरोपी चल रहे फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करौली दंगा मामले में करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, हिंदू सेना प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर, पार्षद मतलूब अहमद और आंची फरार चल रहे हैं। फरार चल रहे इन चारों आरोपियों की अब संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौरिया ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रक्रिया शुरू कर दी है और न्यायालय से वारंट जारी होते ही कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Latest Videos

80 से ज्यादा दुकानों को लगा दी थी आग 
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को करौली शहर में नव संवत्सर के अवसर पर रैली आयोजित की जा रही थी। रैली के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे दंगा भड़क गया। दंगा में 40 से अधिक लोग घायल हुए थे। जबकि करीब 80 दुकानों को आग लगा दी गई थी। दंगा की घटना के बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया था। इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में मामले दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। 

वीडियो में दिखा था दंगाईयों का असली सच 
दंगा की घटना के कई वीडियो अभी वायरल हुए थे जिसके आधार पर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान घटना के तूल पकड़ने पर उक्त चारों आरोपी करौली से फरार हो गए, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। गिरफ्त से दूर इन आरोपियों की पुलिस अब संपत्ति कुर्क करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts