करगिल दिवस विशेष: शेखावटी का जवान 7 साथियों के साथ भिड़ गया 200 पाकिस्तानी सैनिकों से, 24 दिन तक झेली यातनाएं

23 साल पहले 26 जुलाई 1999 के दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में आज यानि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन राजस्थान के ऐसे जाबांज सैनिकों की बात कर रहे है, जिन्होंने इस युध्द में अपना सर्वोच्च दे दिया, पर दुश्मनों को देश की सीमा नहीं लांघने दी।

सीकर. 1999 के करगिल युद्ध में शेखावाटी के जाबांजो की दिलेरी हर किसी का दिल जीत चुकी है। जिन्होंने न केवल करगिल की दुर्गम पहाडिय़ों पर ऊपर तैनान दुश्मनों को विपरीत परिस्थितयों में खदेड़ा, बल्कि, दुश्मनों के झुंड से घिरने के बाद भी दुश्मनों को मौत के घाट उतारते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। इस दौरान कुछ सैनिक पाकिस्तान की बर्बरता का भी शिकार हुए। जिनमें से एक जवान सीकर जिले का शहीद बनवारी लाल बगडिय़ा भी थ। जिसके देश के नाम देह त्याग की दास्तां ही इतनी दर्दनाक है कि रुह तक कांप जाती है। 

200 सैनिकों से घिरने के बाद भी लिया लोहा
 1996 में जाट रेजिमेंट में शामिल हुए सीकर के सेवद बड़ी गांव निवासी शहीद बनवारी लाल बगडिय़ा करगिल युद्ध के समय काकसर सेक्टर में तैनात थे। जहां 15 मई 1999 में बजरंग पोस्ट पर अपने साथियों के साथ पेट्रोलिंग करते समय कैप्टन सौरभ कालिया की अगुआई में उनकी मुठभेड़ पाकिस्तानी सैनिकों से हो गई। इस दौरान ये सात सिपाही ही थे। जबकि सामने पाकिस्तान के करीब 200 सैनिक थे। पर दुश्मनों की तादाद देखकर भी ये खौफजदा नहीं हुए। बल्कि, दुश्मनों पर हमला कर दिया।  जिसमें बनवारी लाल ने कई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। पर कुछ घंटों की जंग में ही इनकी टीम के हथियार खत्म होने पर ये दुश्मनों के चंगुल में फंस गए। जिसके बाद 24 दिन तक दुश्मनों ने बनवारी लाल को कठोर यातनाएं दी। जो  हाथ व पैर की अंगूली काटने व शरीर को गरम सलाखों से दागने पर भी उन्होंने हंसते हंसते सही। 25 वें दिन उनकी पार्थिव देह  भारतीय सेना को क्षत विक्षत हालत में मिली। 

Latest Videos

वीरांगना की आंखों में आज भी आक्रोश
शहीद बनवारी लाल बगडिय़ा की शहादत वीरांगना संतोष के जहन में आज भी ताजा है। पाकिस्तानी रवैये के प्रति आक्रोश भी है। वह कहती है कि भारत को पाकिस्तान को कभी माफ ना करते हुए अपने हर  शहीद का बदला चुन चुन कर लेना चाहिए। गौरतलब है कि शहीद के परिवार की देखरेख फिलहाल शहीद के छोटे भाई सीताराम पर है। जिसका चूड़ा पहनाकर परिजनों ने कुछ दिन बाद ही वीरांगना की सूनी मांग को फिर से भरकर समाज के सामने एक नजीर पेश की थी। शहीद के दो बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- कारगिल जंग के हीरो: 6 गोलियां लगने के बाद भी नहीं रूके थे दिगेन्द्र सिंह, तबाह कर दिए थे 18 पाकिस्तानी बंकर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'