Katrina Kaif Vicky marriage: कैटरीना को लेने स्पेशल बग्गी से जाएंगे विक्की, जानें बारात की धांसू तैयारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के फोर्ट बरवाड़ा (Barwara)में शाही अंदाज में शादी करने जा रहे हैं। इनकी शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच होंगे। शादी के लिए फोर्ट बरवाड़ा को खास तरीके से सजाया गया है। दूर से ही किले की रौनक देखी जा सकती है। आज संगीत सेरेमनी से शादी की रस्मों की शुरुआत होगी।

सवाई माधोपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की तैयारियों में खास इंतजाम किए गए हैं। इस शादी को खास और शाही (Royal Wedding) बनाने के लिए सीक्रेट प्लानिंग के साथ तैयारियां की गई हैं। आज यानी मंगलवार से संगीत सेरेमनी (Sangeet Ceremony) के साथ शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। ये कपल 9 दिसंबर को सात फेरे लेगा। इसके बाद कपल राजस्थान (Rajasthan) में 12 दिसंबर तक रहेगा। ये शाही शादी राजस्थान के बारवाड़ा (Barwara) में सिक्स सेंसेस फोर्ट (Six Senses Fort) में हो रही है। शादी की तैयारियों में खास इंतजाम किए गए हैं। इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट भी होंगे और शाही शादी में डांस के खास इंतजाम किए गए है।

जानिए इस रॉयल वेडिंग की बारात में क्या खास..
रॉयल वेडिंग का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में राजा-महाराजाओं के दौर में होने वाली शादियों का ख्याल आ जाता है। जिसमें बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट भी शामिल होते थे। वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को भी इसी तरह की शाही शादी बनाने के लिए थाईलैंड की एक एजेंसी को हायर किया है। एजेंसी ने शादी में होने वाले ट्रेडिशनल डांस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि सभी बाराती काला चश्मा पहनेंगे और नाच-गाने के साथ बारात निकाली जाएगी। फिलहाल, शादी में हाथी, घोड़े, ऊंट भी होंगे और शाही शादी में डांस के खास इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

Latest Videos

स्पेशल बग्गी से कैटरीना को लेने जाएंगे विक्की
वहीं, विक्की कौशल की तरफ से भी बारात की खास तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, विक्की के लिए एक खास बग्गी तैयार की गई है। इसी पर वो बैठेंगे और बारात निकलेगी। विक्की सात घोड़ों की बग्गी से कैटरीना को लेने के लिए जाएंगे। खास बात ये भी है कि ये सभी घोड़े सफेद होंगे और इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

शादी में ये भी खास..

Katrina Kaif Vicky marriage: यहां जानिए शादी का पूरा शेड्यूल, आज संगीत, कल हल्दी और 9 की शाम सातफेरे लेंगे 

Katrina Kaif Vicky marriage: पिंक सिटी में लगने लगा सेलिब्रिटी का जमावड़ा, कैटरीना की बहन परिवार संग पहुंचीं 

Katrina Kaif Vicky marriage: आज 32 मेहमान जयपुर आएंगे, फैमिली मेंबर्स-सेलिब्रिटी के साथ कैट-विक्की भी आ सकते

Katrina Kaif Vicky Marriage:शादी के बाद 700 सीढ़ियां चढ़ इस मंदिर में जाएंगे विक्की-कटरीना! जहां होते चमत्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा