Katrina Kaif Vicky marriage: यहां जानिए शादी का पूरा शेड्यूल, आज संगीत, कल हल्दी और 9 की शाम सातफेरे लेंगे

चौथ का बरवाड़ा पैलेस सिक्स सेंसेस होटल दुल्हन की तरह सजा देखा जा रहा है। कैटरीना और विक्की की रॉयल वेडिंग की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। लगभग तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार रात 11 बजे से  कैटरीना का दीदार करने के लिए चौथ का बरवाड़ा के लोग घरों से बाहर निकलकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोग कैटरीना की झलक नहीं पा सके। 

सवाई माधोपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बस दो दिन बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी, जो 8 और 9 दिसंबर तक चलेंगी। कैटरीना अपनी शादी के लिए राजस्थान पहुंच गई हैं। वे सोमवार देर रात सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस होटल में परिवार समेत पहुंचीं। विक्की कौशल भी परिवार समेत वेडिंग वेन्यू पर आ गए हैं। कैटरीना और विक्की के परिवार को बरवाड़ा फोर्ट ले जाने के लिए 3 लग्जरी गाड़ी समेत 12 वाहनों की व्यवस्था की गई थी। शादी के बाद कैटरीना और विक्की 12 दिसंबर तक बरवाड़ा फोर्ट में रुकेंगे। दोनों चौथ माता के मंदिर भी जा सकते हैं।

चौथ का बरवाड़ा पैलेस सिक्स सेंसेस होटल दुल्हन की तरह सजा देखा जा रहा है। कैटरीना और विक्की की रॉयल वेडिंग की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। लगभग तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार रात 11 बजे से  कैटरीना का दीदार करने के लिए चौथ का बरवाड़ा के लोग घरों से बाहर निकलकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोग कैटरीना की झलक नहीं पा सके। दरअसल, एक्ट्रेस का काफिला सड़क पर नजर जरूर आया, लेकिन ब्लैक कलर की कार के अंदर कैटरीना कहां हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका। 

Latest Videos

शादी को एकदम सीक्रेट रखा गया
दोनों परिवारों का यहां सिक्स सेंसेस फोर्ट के पास फतेह दरवाजे पर गुलाब के फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही सारंगी पर राजस्थानी लोकगीतों की धुनें गूंजती रहीं। पुलिस और प्रशासन ने कैटरीना के परिवार को पूरी सुरक्षा के साथ होटल में पहुंचाया। साथ ही निजी सुरक्षा एजेंसियों ने भी सड़क पर ही व्यवस्थाएं संभाल ली थीं। इस दौरान कोशिश यही की गई कि कैटरीना किसी के कैमरे में कैद ना हों, क्योंकि कैटरीना अपनी शादी को एकदम सीक्रेट तरीके से करना चाहती हैं। 

कैटरीना और विक्की के साथ ये लोग आए
कैटरीना के साथ उनकी मां सुजैन टरकोटे, बहन स्टेफनी, क्रिस्टीन, मेलिसा, सोनिया, इजाबेल और भाई माइकल पहुंच गए हैं। दोपहर में नताशा अपने परिवार के साथ लंदन से सीधे जयपुर आई थीं। वहीं, विक्की कौशल के साथ उनके पापा शाम कौशल, मां वीना और भाई सनी पहुंचे।

शादी में ये ऐहतियात बरतना होंगे

कैटरीना- विक्की की शादी का शेड्यूल

Katrina Kaif Vicky marriage: पिंक सिटी में लगने लगा सेलिब्रिटी का जमावड़ा, कैटरीना की बहन परिवार संग पहुंचीं 

Katrina Kaif Vicky marriage: आज 32 मेहमान जयपुर आएंगे, फैमिली मेंबर्स-सेलिब्रिटी के साथ कैट-विक्की भी आ सकते

Katrina Kaif Vicky Marriage:शादी के बाद 700 सीढ़ियां चढ़ इस मंदिर में जाएंगे विक्की-कटरीना! जहां होते चमत्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा