
सवाई माधोपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बस दो दिन बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी, जो 8 और 9 दिसंबर तक चलेंगी। कैटरीना अपनी शादी के लिए राजस्थान पहुंच गई हैं। वे सोमवार देर रात सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस होटल में परिवार समेत पहुंचीं। विक्की कौशल भी परिवार समेत वेडिंग वेन्यू पर आ गए हैं। कैटरीना और विक्की के परिवार को बरवाड़ा फोर्ट ले जाने के लिए 3 लग्जरी गाड़ी समेत 12 वाहनों की व्यवस्था की गई थी। शादी के बाद कैटरीना और विक्की 12 दिसंबर तक बरवाड़ा फोर्ट में रुकेंगे। दोनों चौथ माता के मंदिर भी जा सकते हैं।
चौथ का बरवाड़ा पैलेस सिक्स सेंसेस होटल दुल्हन की तरह सजा देखा जा रहा है। कैटरीना और विक्की की रॉयल वेडिंग की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। लगभग तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार रात 11 बजे से कैटरीना का दीदार करने के लिए चौथ का बरवाड़ा के लोग घरों से बाहर निकलकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन लोग कैटरीना की झलक नहीं पा सके। दरअसल, एक्ट्रेस का काफिला सड़क पर नजर जरूर आया, लेकिन ब्लैक कलर की कार के अंदर कैटरीना कहां हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका।
शादी को एकदम सीक्रेट रखा गया
दोनों परिवारों का यहां सिक्स सेंसेस फोर्ट के पास फतेह दरवाजे पर गुलाब के फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही सारंगी पर राजस्थानी लोकगीतों की धुनें गूंजती रहीं। पुलिस और प्रशासन ने कैटरीना के परिवार को पूरी सुरक्षा के साथ होटल में पहुंचाया। साथ ही निजी सुरक्षा एजेंसियों ने भी सड़क पर ही व्यवस्थाएं संभाल ली थीं। इस दौरान कोशिश यही की गई कि कैटरीना किसी के कैमरे में कैद ना हों, क्योंकि कैटरीना अपनी शादी को एकदम सीक्रेट तरीके से करना चाहती हैं।
कैटरीना और विक्की के साथ ये लोग आए
कैटरीना के साथ उनकी मां सुजैन टरकोटे, बहन स्टेफनी, क्रिस्टीन, मेलिसा, सोनिया, इजाबेल और भाई माइकल पहुंच गए हैं। दोपहर में नताशा अपने परिवार के साथ लंदन से सीधे जयपुर आई थीं। वहीं, विक्की कौशल के साथ उनके पापा शाम कौशल, मां वीना और भाई सनी पहुंचे।
शादी में ये ऐहतियात बरतना होंगे
कैटरीना- विक्की की शादी का शेड्यूल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।