एक साथ पूरे परिवार को सुला दिया मौत की नींद, एक-दूसरे के ऊपर पड़ी थीं लाशें..मां से लिपटा था मासूम

Published : Jun 30, 2020, 03:38 PM IST
एक साथ पूरे परिवार को सुला दिया मौत की नींद, एक-दूसरे के ऊपर पड़ी थीं लाशें..मां से लिपटा था मासूम

सार

राजस्थान में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।  वहीं परिवार के तीन अन्य बच्चे सुरक्षित है।घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जोधपुर. राजस्थान में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।  वहीं परिवार के तीन अन्य बच्चे सुरक्षित है।घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस भी मामले को जान हैरान है।

एक दूसरे के ऊपर पड़ी थीं तीनों लाशें...
दरअसल, यह घटना जोधपुर जिले के जैतीवास गांव में मंगलवार सुबह देखने को मिली। जहां एक झोपड़ी में रहने वाले पति-पत्नी और उनकी पांच साल की बच्ची की धारधार हथियार से हत्या कर दी। तीनों के शरीर वर इतने गहरे जख्म मिले हैं कि पुलिस भी सकते में पड़ गई। शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े हुए थे। हालांकि अभी तक तीनों को मारने की वजह सामने नहीं आई है।

गर्दन व चेहरे पर थे गहरे निशान
जानकारी के मुतबिक, यह परिवार बबूल के पेड़ से कोयला बनाने का काम कर अपना पेट पालता था। सुबह जब झोपड़ी से कोई हलचल की अवाज नहीं आई तो पड़ोसियों ने जाकर देखा तो तीनों के शव पड़े हुए थे। जहां उनके गर्दन व चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया हुआ नजर आ रहा था। जबकि घर के तीन बच्चे सो  रहे थे, पुलिस ने मौके पर पहुचंकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार के अन्य बच्चों से पूछताछ कर वारदात की वजह का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट