ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट ने कर दिया अनोखा काम, जमकर हुई हूटिंग और नाचने लगे छात्र

Published : Sep 12, 2022, 09:51 AM IST
ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट ने कर दिया अनोखा काम, जमकर हुई हूटिंग और नाचने लगे छात्र

सार

राजस्थान के कोटा जिले में क्लास में छात्र ने स्क्रीन हैक कर भोजपुरी फिल्म का अश्लील सांग चला दिया। इसके बाद छात्र ने जमकर हूटिंग और डांस करने लगे। कोचिंग स्टॉफ ने छात्र के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी है।  

कोटा. राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तकनीकी शिक्षा के लिए अपनी पहचान रखने वाले कोटा में टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट ने ऐसा कारनामा किया कि अपने ही क्लास  में लगी एक बड़ी स्क्रीन को हैक कर लिया। इसके बाद चलती क्लास के बीच इस स्क्रीन पर एक भोजपुरी गाने का अश्लील वीडियो चला दिया। अचानक क्लास में वीडियो चलते ही क्लास में जबरदस्त हूटिंग होने लगी और छात्र नाचने लगे।

कोचिंग स्टॉफ ने शांत कराया मामला
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे कोचिंग स्टाफ ने मामला शांत करवाया। फिलहाल मामले में स्क्रीन को हैक करने वाले स्टूडेंट का भी पता लगा दिया गया है। ऑनलाइन क्लास में हुए इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

छात्रों के परिजनों को दी गई जानकारी
दरअसल कोटा के शहरी इलाके में फिजिक्स वाला नाम से एक प्राइवेट कोचिंग पिछले करीब 2 से 3 साल से संचालित हो रही है। क्लास में डिजिटल स्क्रीन भी लगी हुई है। जहां टीचर स्टूडेंट्स को बड़ी स्क्रीन पर हर सब्जेक्ट के टॉपिक के बारे में बताते हैं। लेकिन रविवार शाम को एक्स्ट्रा क्लास में क्लास ले रहे एक स्टूडेंट नहीं यह कारनामा कर दिया। कोचिंग स्टाफ को स्क्रीन हैक करने वाले स्टूडेंट का पता लगाने में भी करीब 2 घंटे का समय लग गया। फिलहाल मामले में कोचिंग स्टाफ ने स्टूडेंट के परिजनों को भी मामले से अवगत करवाया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई कार्यवाही या फिर स्टूडेंट को निष्कासित नहीं किया गया है। 

वहीं, इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब आधुनिक कोचिंग में ही स्टूडेंट्स स्क्रीन को हैक कर लेते हैं तो इन स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल या अन्य किसी कंप्यूटर को हैक करना तो एक आम बात है। यही कारण है कि कोटा में कुछ ऐसे स्टूडेंट्स ही हैकिंग  सीखकर ऑनलाइन ठगी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस इन आरोपियों को नहीं पकड़ पाती है।

इसे भी पढ़ें-  कोटा में स्टूडेंट ने अपनी दर्दभरी कहानी लिख लगाई फांसी, मम्मी-पापा अगले जन्म में भी आपका ही बेटा बनूंगा...
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची