कोटा मेले में क्यों हो गई युवक और पुलिस की रेस, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये गजब वीडियो

राजस्थान के कोटा जिले में कोरोना के कारण 2 साल बाद आयोजित हो रहे दशहरे मेले में मनचले युवकों को जो महिलाओं और युवतियों को छेड़ते है पकड़ने के लिए पुलिस लगी है। ऐसे ही एक मनचले के पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में इस समय वायरल हो रहा है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 10, 2022 5:40 AM IST / Updated: Oct 13 2022, 09:42 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मेले के बीच एक पुलिसकर्मी एक युवक के पीछे भागता है और कुछ सेकंड बाद ही उसे कॉलर पकड़कर ले कर आता है। दरअसल पुलिस मेले में आने वाले लोगों को नहीं बल्कि मेले में युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए ऐसा कर रही है।

मेले में आई लड़कियों से कर रहे छेड़खानी
दरअसल कोटा में दशहरा मेला चल रहा है। ऐसे में यहां कोटा के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात को हुआ था। भारी भीड़ के चलते एसपी केसर सिंह ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की हुई है। पुलिस अधिकारियों को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मेले में कुछ युवक घूम रहे हैं जो मेले में आई लड़कियों से छेड़खानी करते हैं।

Latest Videos

सख्त पहरा था फिर भी की हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचा
ऐसे में मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने इस पर विशेष नजर रखी। रविवार रात को जब एक युवक ने युवती पर कोई कमेंट किया तो मौके पर मौजूद डीएसपी ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह युवक वहां से भाग निकला। ऐसे में डीएसपी ने उस वक्त को पीछा कर पकड़ा को उसकी कॉलर पकड़ते हुए उसे थाने ले गए। हालांकि मामले में युवती की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। ऐसे में युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसे आज छोड़ भी दिया गया है। युवक को पकड़ने वाले डीएसपी अंकित जैन है। जिन्होंने बताया कि अब तक मेले में युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी करने के मामले में 30 से ज्यादा युवकों को पकड़ा जा चुका है। 

कोटा का दशहरा मेला सबसे खास
भले ही राजस्थान में दशहरा पर्व को कई मेले लगते हो लेकिन एजुकेशन सिटी कोटा का दशहरा अपने आप में खास है। राजस्थान में जहां दशहरे के दौरान 15 दिन तक मेला चलता है। मेले के दौरान यहां कई कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। जिनमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कई बार शामिल होने के लिए आते है। हालांकि पिछले 2 साल पुराना के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ेराजस्थान में लगे इन नारों ने उड़ा दी प्रशासन की नींद : हैरान परेशान पुलिस रात भर देती रही दबिश

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।