पति की दोनों किडनी खराब : पत्नी ने अपनी एक किडनी देकर बचाई जान, सरकारी हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन

राजस्थान के कोटा में एक पत्नी ने अपना धर्म निभाते हुए अपने पति की जान बचाने के लिए खुद की एक किडनी देने का फैसला किया। शनिवार 16 जुलाई के दिन इनका किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन चालू है जो कि शाम 4 बजे तक चला।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 16, 2022 11:09 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिलें  में एक युवक की दोनों की किडनी खराब हो गई। ऐसे में उन्होंने कई डॉक्टरों के पास युवक को दिखाया। सभी ने किडनी ट्रांसप्लांट की बात कही। लेकिन एक सामान्य परिवार के लिए इतना खर्च उठाना कोई आम बात नहीं थी। ऐसे में युवक की पत्नी ने ही अपने पति को किडनी देने का निर्णय किया। जिसके बाद आज कोटा के ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सुबह 8:00 बजे के करीब शुरू हो चुका है। जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा। 

दो साल से थी पेट दर्द की शिकायत
दरअसल कोटा का रहने वाला युवक के समीर एक निजी बैंक में लोन डिपार्टमेंट में रिकवरी का काम करता है। बीते करीब एक दो साल से लगातार उसकी तबीयत खराब रहती थी। जिसे ब्लड प्रेशर,पेट दर्द की हमेशा शिकायत रहती। ऐसे में परिवार वालों ने समीर को डॉक्टर के पास दिखाया। जहां कई जांच में सामने आया कि समीर की दोनों किडनी खराब है। समीर के परिजन जब उसे इलाज के लिए जयपुर लेकर गए तो वहां डॉक्टर्स ने साफ कहा कि दोनों किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी है अब इनके जिंदा रहने का एक ही बचाव है जो किडनी ट्रांसप्लांट के जरिए ही संभव है। लेकिन परिवार के लिए यह खर्च उठाना बहुत मुश्किल था। साथ ही कोई भी अपनी किडनी देने को तैयार नहीं था। 

Latest Videos

पति को बचाने का जिम्मा उठाया पत्नी ने
 जब उसको किडनी मिलने की प्रॉबल आई तो ऐसे में समीर की पत्नी जिसने उसके साथ सातों जन्म साथ रहने का वचन निभाया। वह अपने पति को एक किडनी देने के लिए तैयार हो गई। जब डॉक्टर्स ने दोनों की जांच की तो दोनों की किडनी मैच हुई। सामान्य से परिवार के लिए ऑपरेशन का यह खर्च उठाना बहुत मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने कोटा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाने के लिए बात कही। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी पूरी कार्रवाई कर 11 जुलाई को समीर को भर्ती कर लिया। जिसके बाद आज सुबह उसका ऑपरेशन शुरू किया गया। समीर को उसकी पत्नी साहिबा ही अपनी एक किडनी दे रही है। किडनी ट्रांसप्लांट का यह ऑपरेशन शाम 4 बजे तक चलेगा।

इस पूरे मामले में खास बात यह है कि जिस हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है वह भी सरकारी हॉस्पिटल है। कोटा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट का यह ऑपरेशन हो रहा है। इससे पहले भी कोटा में एक किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन और हो चुका है। वर्तमान में सरकारी हॉस्पिटल में ही लोगों को मेडिकल की ऐसी सुविधाएं मिलने लगी है जिससे उन्हें अपने इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता। साथ ही उन पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता है।

ऑपरेशन हुआ कंपलीट
कोटा के सरकारी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ है। डॉक्टरों ने बताया है कि रिपोर्ट देर शाम तक आएगी तभी स्थिति के बारे में जानकारी मिल पाएगी। ऑपरेशन के बाद दोनों को कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में ही रुकना होगा, ताकि दोनो पेशेंट को पूरी तरह से ऑब्जर्वेशन किया जा सके कि किडनी सही से वर्क कर रही है कि नहीं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में आटा, चावल, दाल पर GST के विरोध में प्रदेश की 247 मंडियां बंद, 30 हजार छोटी चक्की संचालक भी समर्थन

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts