
दोसा. राजस्थान अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है । राजस्थान सरकार और पुलिस का खौफ अपराधियों में खत्म होता जा रहा है। इस साल राजस्थान में जितनी गैंगवार की घटनाएं सामने आई है पिछले सालों में इतनी घटनाएं कभी देखने को नहीं मिली है । गैंगवार में इस साल करीब 5 गैंगस्टर की हत्या तक कर दी गई है । राजस्थान में अब ताजा मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आए हैं । दौसा जिले में 2 दिन पहले यह घटनाक्रम हुआ लेकिन इसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर आया है । पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुछ नामजद लोगों के समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटनाक्रम की पूरी जांच-पड़ताल दौसा जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस कर रही है।
लाठियों और डंडों से उसे पीटा, भीड़ देखती रही तमाशा
पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले निरंजन मीणा बालाजी थाना इलाके से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान विपक्षी गैंग के कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया उसकी जीप को आगे और पीछे से कई बार टक्कर मारी गई। उसके ऊपर हमला किया गया । लाठियों और डंडों से उसे पीटा गया । बीच सड़क ही ये सब कुछ होता रहा और पब्लिक दहशत में रही । बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के आने की सूचना के बाद विपक्षी गैंग वहां से फरार हो गई।
राजस्थान में 20 गैंगवार के अंदर 7 मर्डर
इस घटना के बाद निरंजन मीणा और उसके साथ जीप में बैठा उसका साथी सीधे थाने गए और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले जयपुर में इस साल गैंगवार में 4 मर्डर हो चुके हैं उसके अलावा राजस्थान में 20 गैंगवार के अंदर 7 मर्डर सामने आ चुके हैं। 5 दिन पहले ही जोधपुर में बीच सड़क इसी तरह की गैगंवार गई थी और उस गैंगवार में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने गंजा कर दिया था और उनका जुलूस निकाला था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।