हत्या के मामले में 7 साल सजा काटकर आया शख्स, आते ही बहन को गोली मारकर जमीन में दफनाया- जानें वजह

Published : Dec 25, 2022, 11:42 AM IST
हत्या के मामले में 7 साल सजा काटकर आया शख्स, आते ही बहन को गोली मारकर जमीन में दफनाया- जानें वजह

सार

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके भाई को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल इस भाई ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग की बात से नाराज होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

धौलपुर(Rajasthan). राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके भाई को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल इस भाई ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग की बात से नाराज होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी इसके पहले ही हत्या के मामले में 7 साल की सजा काट रहा है। वह बहन के प्रेमी के पिता की हत्या के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर आया था।

डीएसपी दीपक खंडेलवाल के अनुसार 20 दिसंबर को धौलपुर के दिहोली थाना इलाके में कठुमारी और अंबिका गांव के बीच एक सड़क किनारे बने गड्ढे में एक युवती की लाश मिली थी। जिसका शरीर तो जमीन में दबा हुआ था लेकिन सिर बाहर निकला हुआ था। पुलिस ने आसपास के लोगों से इस युवती के बारे में काफी पहचान की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जब पुलिस ने युवती के पास मिले एक मोबाइल नंबर की पर्ची से उसकी पहचान की तो वह आगरा की रहने वाली पिंकी निकली। जो 10 दिन पहले अपने भाई के साथ अपने घर पर आई थी। 

प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर भाई ने ही की थी हत्या 
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती की करीब 15 साल पहले शादी हो चुकी थी। 8 साल पहले से पति से किसी बात को लेकर अनबन होने के चलते वह अपने गांव आ गई। इसी बीच उसका एक दूसरे युवक रवि के साथ अफेयर हो गया। एक दिन दोनों घर से भी भाग गए। इसके बाद युवती के भाई घनश्याम ने अपनी बहन के प्रेमी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। और फिर 7 साल के लिए जेल चला गया। एक महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया। और फिर अपनी बहन और उसके प्रेमी को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी।

बहन के प्रेमी को मारने से पहले पुलिस ने किया अरेस्ट 
पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को आरोपी घनश्याम अपनी बुआ के लड़की के घर पर अपनी बहन के पास पहुंचा यहां से वह अपनी बहन पिंकी को लेकर दूसरी शादी के बहाने ले आया और फिर रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी अपनी बहन के प्रेमी रवि को भी मारना चाहता था। इसके लिए वह फरीदाबाद जाने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को मथुरा के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस हत्या में आरोपी के दो अन्य रिश्तेदार भी शामिल है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद