हत्या के मामले में 7 साल सजा काटकर आया शख्स, आते ही बहन को गोली मारकर जमीन में दफनाया- जानें वजह

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके भाई को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल इस भाई ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग की बात से नाराज होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

धौलपुर(Rajasthan). राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके भाई को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल इस भाई ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग की बात से नाराज होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी इसके पहले ही हत्या के मामले में 7 साल की सजा काट रहा है। वह बहन के प्रेमी के पिता की हत्या के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर आया था।

डीएसपी दीपक खंडेलवाल के अनुसार 20 दिसंबर को धौलपुर के दिहोली थाना इलाके में कठुमारी और अंबिका गांव के बीच एक सड़क किनारे बने गड्ढे में एक युवती की लाश मिली थी। जिसका शरीर तो जमीन में दबा हुआ था लेकिन सिर बाहर निकला हुआ था। पुलिस ने आसपास के लोगों से इस युवती के बारे में काफी पहचान की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जब पुलिस ने युवती के पास मिले एक मोबाइल नंबर की पर्ची से उसकी पहचान की तो वह आगरा की रहने वाली पिंकी निकली। जो 10 दिन पहले अपने भाई के साथ अपने घर पर आई थी। 

Latest Videos

प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर भाई ने ही की थी हत्या 
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती की करीब 15 साल पहले शादी हो चुकी थी। 8 साल पहले से पति से किसी बात को लेकर अनबन होने के चलते वह अपने गांव आ गई। इसी बीच उसका एक दूसरे युवक रवि के साथ अफेयर हो गया। एक दिन दोनों घर से भी भाग गए। इसके बाद युवती के भाई घनश्याम ने अपनी बहन के प्रेमी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। और फिर 7 साल के लिए जेल चला गया। एक महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया। और फिर अपनी बहन और उसके प्रेमी को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी।

बहन के प्रेमी को मारने से पहले पुलिस ने किया अरेस्ट 
पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को आरोपी घनश्याम अपनी बुआ के लड़की के घर पर अपनी बहन के पास पहुंचा यहां से वह अपनी बहन पिंकी को लेकर दूसरी शादी के बहाने ले आया और फिर रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी अपनी बहन के प्रेमी रवि को भी मारना चाहता था। इसके लिए वह फरीदाबाद जाने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को मथुरा के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस हत्या में आरोपी के दो अन्य रिश्तेदार भी शामिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट