दो साल पहले धूमधाम से की थी बेटी की शादी, अचानक एक दिन दामाद ने फोन कर कही ऐसी बात- निकल पड़ी चीख

Published : Jan 13, 2023, 06:14 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 06:15 PM IST
दो साल पहले धूमधाम से की थी बेटी की शादी, अचानक एक दिन दामाद ने फोन कर कही ऐसी बात- निकल पड़ी चीख

सार

एक शख्स ने अपनी 20 साल की पत्नी की हत्या कर दी ,उसी के चुन्नी से उसका गला दबा दिया और उसको खेत में फेंक दिया।

भरतपुर(Rajasthan). राजस्थान के भरतपुर शहर से फिर से खौफनाक खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी 20 साल की पत्नी की हत्या कर दी ,उसी के चुन्नी से उसका गला दबा दिया और उसको खेत में फेंक दिया।  इधर परिवार वाले सोचते रहे कि पति-पत्नी किसी काम से गए हैं। लेकिन तभी दामाद ने ससुर को फोन करके कहा कि तुम्हारी बेटी को मैंने मार दिया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी इजहार की शादी मुनफिदा से दिसंबर 2019 में हुई थी। उसके एक मासूम बेटी भी है। मुनफिदा के भाई इरशाद ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बहनोई ने उसकी बहन से मारपीट शुरू कर दी थी।  उसके बाद कई बार बहन रोती बिलखती घर आई  लेकिन परिवार वाले उसे समझा कर वापस भेज देते थे ताकि उसकी गृहस्थी बची रहे।

15 दिन से ससुराल में ही रुका था आरोपी दामाद
मुनिफिदा के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले झगड़ा इतना बढ़ गया कि इजहार ने बहन का हाथ तोड़ दिया । उसे बुरी तरह पीटा गया था।  उसके बाद परिवार के लोगों ने पंचायत बिठाई और पंचायत के फैसले के बाद वे लोग मुनफिदा को घर ले आए । कुछ देर बाद ही इजहार भी  आ गया । इजहार करीब 15 दिन से यही रह रहा था । परिवार के लोग उसे समझाते थे और फिर से गृहस्थी बसाने की बात करते थे ।वह भी हर बार मारपीट नहीं करने का वादा करता था ,लेकिन किसी को नहीं पता था कि उसके मन में क्या चल रहा है ।

फोन कर बोला दामाद- खेत मे पड़ी है बेटी की लाश उठा लो
इरशाद ने बताया कि गुरुवार शाम को बहन और जीजा दोनों घर से निकल गए और यह कह कर गए थे की वह लोग कुछ देर में वापस लौट आएंगे।  लेकिन रात को बहनोई इजहार ने फोन करके कहा कि तुम्हारी बेटी की लाश खेत में पड़ी है उसे उठाकर ले जाओ । परिवार के लोग जब खेत में गए तो पता चला मुनफिदा की हत्या कर दी गई है । उसी के दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसे मार दिया गया है। अब उसकी तलाश की जा रही है । आज सवेरे इस पूरे घटनाक्रम के बाद पहाड़ी थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज