एमएलए ने पानी रोक नहर पर कर लिया कब्जा, मिट्टी डालकर बनवा दिया सीएम के लिए हेलीपैड

Published : Dec 23, 2022, 03:31 PM IST
एमएलए ने पानी रोक नहर पर कर लिया कब्जा, मिट्टी डालकर बनवा दिया सीएम के लिए हेलीपैड

सार

राजस्थान के भरतपुर से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के विधायक ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो आश्चर्यजनक है। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं लेकिन दबी जुबान... मामला विधायक जी का जो है।

भरतपुर(Rajasthan). राजस्थान के भरतपुर से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के विधायक ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो आश्चर्यजनक है। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं लेकिन दबी जुबान... मामला विधायक जी का जो है। दरअसल कांग्रेस के विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना ने सीएम के हैलीपेड बनाने के लिए चलती नहर को रोक दिया और उस पर हैलीपैड बनवा दिया। नहर का पानी बंद होने से जहां किसानों में काफी हताशा है वहीं मामला सीएम से जुड़ा होने के कारण विभागीय लोग कुछ बात करने में भी परहेज कर रहे हैं।  

बताया जा रहा है कि भरतपुर में आगामी 25 दिसम्बर को सीएम अशोक गहलोत आ रहे हैं और उनके हैलीकॉप्टर को उतारने के लिए ये हैलीपैड बनवाया गया है। भरतपुर और बयाना स्टेट हाइवे से लगी हुई एक नहर गुजरती है। एक तरफ खेत हैं और दूसरी तरफ हाइवे है। अब यहां जो कब्जा किया गया है वह तो सबसे अनोखा है। खेत और हाइवे को पुलिया के रास्ते जोड़ लिया गया है। यानि अब हाइवे से सीधे अपनी गाड़ी से खेतों तक आया जा सकता है। यहां नहर का पानी रोक कर हेलीपैड बनवा दिया गया है।  

दबी जुबान हो रही चर्चा 
जल संसाधन विभाग और सिचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नाम नहीं आए तो ये कह सकते हैं कि सीएम का कार्यक्रम है 25 दिसम्बर को, उनका हैलीकॉप्टर उतरवानें के लिए यह हैलीपैड बनाने की बात सामने आ रही है। जबकि उनका हैलीकॉप्टर कहीं भी उतारा जा सकता है उसके लिए नए निर्माण की जरुरत नहीं है।

नए निर्माण के नाम पर किया गया अतिक्रमण 
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास सीएम का हेलिकॉप्टर उतरने के लिए तमाम मैदान और खाली जगह है, लेकिन सीएम का हेलिकॉप्टर उतारने के नाम पर नहर की जमीन कब्जा करने की कोशिश की गई है। नहर पर अतिक्रमण करने से पानी का बहाव रोक दिया गया है, हांलाकि जिस दिन नहर में ज्यादा पानी आ गया उस दिन सब कुछ अपने आप ही साफ हो जाना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद