एमएलए ने पानी रोक नहर पर कर लिया कब्जा, मिट्टी डालकर बनवा दिया सीएम के लिए हेलीपैड

राजस्थान के भरतपुर से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के विधायक ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो आश्चर्यजनक है। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं लेकिन दबी जुबान... मामला विधायक जी का जो है।

Ujjwal Singh | Published : Dec 23, 2022 10:01 AM IST

भरतपुर(Rajasthan). राजस्थान के भरतपुर से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के विधायक ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो आश्चर्यजनक है। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं लेकिन दबी जुबान... मामला विधायक जी का जो है। दरअसल कांग्रेस के विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना ने सीएम के हैलीपेड बनाने के लिए चलती नहर को रोक दिया और उस पर हैलीपैड बनवा दिया। नहर का पानी बंद होने से जहां किसानों में काफी हताशा है वहीं मामला सीएम से जुड़ा होने के कारण विभागीय लोग कुछ बात करने में भी परहेज कर रहे हैं।  

बताया जा रहा है कि भरतपुर में आगामी 25 दिसम्बर को सीएम अशोक गहलोत आ रहे हैं और उनके हैलीकॉप्टर को उतारने के लिए ये हैलीपैड बनवाया गया है। भरतपुर और बयाना स्टेट हाइवे से लगी हुई एक नहर गुजरती है। एक तरफ खेत हैं और दूसरी तरफ हाइवे है। अब यहां जो कब्जा किया गया है वह तो सबसे अनोखा है। खेत और हाइवे को पुलिया के रास्ते जोड़ लिया गया है। यानि अब हाइवे से सीधे अपनी गाड़ी से खेतों तक आया जा सकता है। यहां नहर का पानी रोक कर हेलीपैड बनवा दिया गया है।  

Latest Videos

दबी जुबान हो रही चर्चा 
जल संसाधन विभाग और सिचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नाम नहीं आए तो ये कह सकते हैं कि सीएम का कार्यक्रम है 25 दिसम्बर को, उनका हैलीकॉप्टर उतरवानें के लिए यह हैलीपैड बनाने की बात सामने आ रही है। जबकि उनका हैलीकॉप्टर कहीं भी उतारा जा सकता है उसके लिए नए निर्माण की जरुरत नहीं है।

नए निर्माण के नाम पर किया गया अतिक्रमण 
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास सीएम का हेलिकॉप्टर उतरने के लिए तमाम मैदान और खाली जगह है, लेकिन सीएम का हेलिकॉप्टर उतारने के नाम पर नहर की जमीन कब्जा करने की कोशिश की गई है। नहर पर अतिक्रमण करने से पानी का बहाव रोक दिया गया है, हांलाकि जिस दिन नहर में ज्यादा पानी आ गया उस दिन सब कुछ अपने आप ही साफ हो जाना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts