दिन में दिखाई 'गांधी गिरी', लेकिन रात में महिला के भेष में पार की अश्लीलता की हदें...

सीकर में माकापा के कार्यकर्ता जहां दिन में तो छात्रों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे रहे। लेकिन रात में उसी मंच पर फूहड़ गानों पर महिलओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 11:29 AM IST / Updated: Sep 23 2019, 05:02 PM IST

सीकर (राजस्थान). आपने शायद ही कहीं सुना होगा कि जो लोग दिन में किसो को न्याय दिलाने के लिए मेहनत या आंदोलन करते है, वही लोग रात हो जाने पर धरने वाले मंच पर अश्लीलता की सारी हदें पार करते हैं। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा वाकया देखने को मिला है जहां दिन में तो छात्रों को हक दिलाने के लिए अनशन पर बैठे रहे। लेकिन रात में उसी जगह फूहड़ गानों पर महिलओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए। सोशल मीडिया पर लाइव चल रहे इस कार्यक्रम को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई और सवाल भी उठाए।

रात को महिलओं के भेष में करते अश्लील हरकतें...
दरअसल यह शर्मनाक मामला शनिवार को सीकर में देखने को मिला है। जब माकपा के कार्यकर्ता हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे थे। लेकिन रात को वही लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते रहे। जब मीडिया वालों ने उनसे इस मामले को लेकर बात की तो उनको बयान सबको चौंकाने वाला था। माकपा नेता अमराराम ने कहा-जब लोग शादी और होली में इस तरह का नाच करते हैं तो उससे हमारी संस्कृति को फर्क नहीं पड़ता है।                   

Latest Videos

क्या है पूरा मामला
बता दें कि 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर छात्र संघ चुनाव की मतगणना के दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। जिसको लेकर माकापा के नेता दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 7 दिन से धरना दे रहे थे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election