राजस्थान का खौफनाक हादसाः जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर ने बांटी मौत, तेज रफ्तार कार चलाते हुए कर दिया ये कांड

Published : Jan 05, 2023, 05:45 PM IST
राजस्थान का खौफनाक हादसाः जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर ने बांटी मौत, तेज रफ्तार कार चलाते हुए कर दिया ये कांड

सार

राजस्थान के नागौर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर काफी स्पीड से कार चलाते समय एक्सीडेंट करते हुए तीन को कुचल दिया। इस हादसे की वजह से एक की गई जान। वहीं दो का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

नागौर (nagaur). राजस्थान के नागौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी से लौट रहे एक डॉक्टर ने अपनी गाड़ी को इतनी तेज स्पीड में बताया कि पहले तो गाड़ी एंबुलेंस से टकराई। इसके बाद गाड़ी ने 3 लोगों को कुचल दिया। यह घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में एक शख्स की तो मौत हो गई। वही दो से तीन घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना में 5 लोगों को हल्की चोट भी आई है। घायलों में एक प्रेग्नेंट महिला भी है। फिलहाल नागौर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ड्यूटी से फ्री होते ही हवा की स्पीड से कार चलाते निकले डॉक्टर
दरअसल नागौर के ही जेएलएन हॉस्पिटल के डॉक्टर वाई एस नेगी ड्यूटी से फ्री होकर अपने घर पर लौट रहे थे। ऐसे में उन्होंने हॉस्पिटल से गाड़ी स्टार्ट करने पर ही उसकी स्पीड बढ़ा दी। पूरा हाथ सभी हॉस्पिटल के पास ही हुआ। पहले तो तेज रफ्तार गाड़ी एंबुलेंस से जा टकराई इसके बाद गाड़ी एंबुलेंस होकर रेलिंग की तरफ चली गई। और वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। इसके बाद गाड़ी पेड़ से जा टकराई। घटना में सरकारी कर्मचारी भंवरलाल की मौत हो गई। जो हॉस्पिटल में ही किसी काम से आए हुए थे। वही 20 साल की एक विवाहिता डाजिया जो प्रेग्नेंट थी वह भी बुरी तरह से घायल हो गई। 

शराब के नशे में चूर से डॉ साहब, कर दिया खौफनाक कांड 
अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने है कि डॉक्टर नेगी हॉस्पिटल से शराब के नशे में घर लौट रहा था। ऐसे में उस ने संतुलन खो दिया। और यह हादसा हुआ। घटना में डॉक्टर खुद भी घायल हुआ है। जिसको इलाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी डॉक्टर के खिलाफ हिट एंड रन का केस दायर करने को लेकर आईजी और डीजीपी को पत्र लिखा है। फिलहाल इस पूरी घटना के बाद नागौर शहर में सनसनी फैली हुई है। 

आपको बता दें कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त डॉक्टर इन नेगी की गाड़ी करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। जबकि हॉस्पिटल में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा गाड़ी नहीं चला सकते।

यह भी पढ़े- एमपी में कंझावाला जैसा कांड: मेडिकल छात्रा को 500 मीटर घसीटता ले गया ट्रक, ऑन द स्पॉट मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची