कोरोना संक्रमितों की एक कॉल पर मदद करेगा ये संस्थान, तैयार किया है कुछ ऐसा प्लान

Published : May 24, 2021, 08:59 PM IST
कोरोना संक्रमितों की एक कॉल पर मदद करेगा ये संस्थान, तैयार किया है कुछ ऐसा प्लान

सार

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष के मुताबिक कोई भी कोरोना प्रभावित सुबह 7 से 9 बजे तक तथा दोपहर 1 से 3 बजे तक अपना भोजन बुक करवा सकता है। इसके लिये संस्थान की हेल्पलाइन नंबर 9649499999 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।   

जयपुर (Rajasthan() । नारायण सेवा संस्थान ने जयपुर शाखा के संयुक्त सहयोग से उदयपुर की तरह 'साथी हाथ बढ़ाना' मुहिम जयपुर में भी शुरू की है। जिसके तहत जयपुर में कोरोना संक्रमित जरुरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण का संकल्प लिया है। 

घर घर भोजन पहुंचाने का निर्णय
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि “शाखा प्रभारी मनीष खंडेलवाल के प्रयास से जयपुर के कोरोना संक्रमितों को "घर घर भोजन" पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस पहल में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को निःशुल्क शुद्ध सात्विक भोजन मुहैया कराया जाएगा।”

इस समय कर सकते हैं भोजन के लिए कॉल या व्हाट्सएप 
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष के मुताबिक कोई भी कोरोना प्रभावित सुबह 7 से 9 बजे तक तथा दोपहर 1 से 3 बजे तक अपना भोजन बुक करवा सकता है। इसके लिये संस्थान की हेल्पलाइन नंबर 9649499999 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं। 

कोरियर के माध्यम से भेजा जाएगा कोरोना किट
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, कंपनी, दिव्‍यांग, बुजुर्ग/वरिष्‍ठ नागरिक अपने नंबर से 9649499999 पर एनएसएस से संपर्क कर सकते हैं। जिन रोगियों को होम क्‍वारंटीन किया गया है, वो लैब रिपोर्ट्स और मेडिकल स्लिप के साथ साझा कर सकते हैं जिसमें डॉक्‍टर्स द्वारा इन दवाओं का उल्‍लेख किया गया हो, और फिर उन्‍हें उनके घर पर कोरियर के माध्यम से एनएसएस द्वारा नि:शुल्‍क एनएसएस कोरोना किट उपलब्‍ध कराया जाएगा। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज