नए साल के जश्न में राजस्थान में पीए गए 200 करोड़ की शराब: जानिए कौन सा ब्रॉड बना फेवरेट...किससे बनाई दूरी

Published : Jan 01, 2023, 02:35 PM ISTUpdated : Jan 01, 2023, 02:37 PM IST
 नए साल के जश्न में राजस्थान में पीए गए 200 करोड़ की शराब: जानिए कौन सा ब्रॉड बना फेवरेट...किससे बनाई दूरी

सार

 राजस्थान में नए साल का जश्न पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रदेश में 5000 से ज्यादा छोटे और बड़े इवेंट हुए। इन इवेंट में नए साल के जश्न में राजस्थान के लोग करीब 200 करोड रुपए की शराब पी गए। यानि 130 करोड़ की व्हिस्की तो 70 करोड़ की बीयर गटक गए।

जयपुर. राजस्थान में 2 साल के लंबे इंतजार के बाद बिना किसी पाबंदी के इस बार पूरे राजस्थान में नए साल का जश्न पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। नए साल के मौके पर राजस्थान के 33 जिलों में करीब 5000 से ज्यादा छोटे और बड़े इवेंट हुए। इन इवेंट में लाखों रुपए तक के टिकट थे। अब बात जश्न की हो और शराब ना हो ऐसा कभी नहीं हो सकता। राजस्थान में बीती रात हुई पार्टियों में लोगों को शराब परोसी गई। बीते दो दिनों में नए साल के जश्न में राजस्थान के लोग करीब 200 करोड रुपए की शराब पी गए। हालांकि सरकार को इससे अच्छी रेवेन्यू हुई है। लेकिन राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ है जब रिकॉर्ड तोड़ शराब बिकी हो।

130 करोड़ की व्हिस्की तो 70 करोड़ की बीयर गटक गए
राजस्थान के आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 2019 में जहां लगभग 80 करोड रुपए की शराब बिकी थी। वहीं इस बार राजस्थान में यह आंकड़ा 200 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। इस न्यू ईयर पर राजस्थान के लोगों की पहली पसंद व्हिस्की रही। यहां लोगों ने करीब 130 करोड़ के लगभग की व्हिस्की पी। और करीब 70 करोड़ रुपए की बीयर। राजस्थान में बीती रात हुई कई हाई प्रोफाइल पार्टी में टेंपरेरी लाइसेंस भी जारी किए गए थे। ऐसे में उन आयोजनों में शराब भी परोसी गई थी। आबकारी विभाग के इस रेवेन्यू में राजस्थान के बार में बिकी शराब भी शामिल है।

इन शहरों में मनाया सबसे ज्यादा जश्न
आबकारी विभाग के आंकड़ों की माने तो राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब राजधानी जयपुर में लोगों ने पी। इसके बाद जोधपुर उदयपुर जैसलमेर जैसे कई इलाके हैं। इन शहरों में सबसे ज्यादा आयोजन न्यू ईयर के मौके पर हुए थे। ऐसे में सबसे ज्यादा शराब भी यहां के लोगों ने भी। बरहाल राजस्थान में नए साल के मौके पर वीकेंड होने के चलते और सर्द मौसम होने के चलते आज भी करोड़ों रुपए की शराब बिकेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया