राजस्थान में नए साल का जश्न पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रदेश में 5000 से ज्यादा छोटे और बड़े इवेंट हुए। इन इवेंट में नए साल के जश्न में राजस्थान के लोग करीब 200 करोड रुपए की शराब पी गए। यानि 130 करोड़ की व्हिस्की तो 70 करोड़ की बीयर गटक गए।
जयपुर. राजस्थान में 2 साल के लंबे इंतजार के बाद बिना किसी पाबंदी के इस बार पूरे राजस्थान में नए साल का जश्न पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। नए साल के मौके पर राजस्थान के 33 जिलों में करीब 5000 से ज्यादा छोटे और बड़े इवेंट हुए। इन इवेंट में लाखों रुपए तक के टिकट थे। अब बात जश्न की हो और शराब ना हो ऐसा कभी नहीं हो सकता। राजस्थान में बीती रात हुई पार्टियों में लोगों को शराब परोसी गई। बीते दो दिनों में नए साल के जश्न में राजस्थान के लोग करीब 200 करोड रुपए की शराब पी गए। हालांकि सरकार को इससे अच्छी रेवेन्यू हुई है। लेकिन राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ है जब रिकॉर्ड तोड़ शराब बिकी हो।
130 करोड़ की व्हिस्की तो 70 करोड़ की बीयर गटक गए
राजस्थान के आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 2019 में जहां लगभग 80 करोड रुपए की शराब बिकी थी। वहीं इस बार राजस्थान में यह आंकड़ा 200 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। इस न्यू ईयर पर राजस्थान के लोगों की पहली पसंद व्हिस्की रही। यहां लोगों ने करीब 130 करोड़ के लगभग की व्हिस्की पी। और करीब 70 करोड़ रुपए की बीयर। राजस्थान में बीती रात हुई कई हाई प्रोफाइल पार्टी में टेंपरेरी लाइसेंस भी जारी किए गए थे। ऐसे में उन आयोजनों में शराब भी परोसी गई थी। आबकारी विभाग के इस रेवेन्यू में राजस्थान के बार में बिकी शराब भी शामिल है।
इन शहरों में मनाया सबसे ज्यादा जश्न
आबकारी विभाग के आंकड़ों की माने तो राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब राजधानी जयपुर में लोगों ने पी। इसके बाद जोधपुर उदयपुर जैसलमेर जैसे कई इलाके हैं। इन शहरों में सबसे ज्यादा आयोजन न्यू ईयर के मौके पर हुए थे। ऐसे में सबसे ज्यादा शराब भी यहां के लोगों ने भी। बरहाल राजस्थान में नए साल के मौके पर वीकेंड होने के चलते और सर्द मौसम होने के चलते आज भी करोड़ों रुपए की शराब बिकेगी।