PFI मामले में राजस्थान में फिर से NIA की रेड, सैलून कर्मचारी नौशाद को उठाकर ले गई टीम

राजस्थान के कोटा शहर में फिर एक बार NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम ने गुरुवार को रेड डाली। जहां एक सैलून में काम करने वाले नौशाज नाम को टीम उठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि यह युवक  एसडीपीआई संगठन यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया नाम के संगठन से जुड़ा हुआ है ।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 12, 2023 12:55 PM IST

कोटा (राजस्थान). पीएफआई के मामले में एनआईए की टीम ने पिछले डेढ़ महीने के दौरान राजस्थान में तीसरी बार रेड की है । इस बार कोटा शहर से सलून पर काम करने वाले नौशाद नाम के एक व्यक्ति को टीम अपने साथ लेकर गई है।  उसके पिता की भी तलाश की जा रही है लेकिन पिता फिलहाल गायब है। कोटा के कोथून इलाके का यह पूरा मामला है ।

युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई एनआईए
बताया गया कि आज एनआईए की टीम ने तड़के करीब 4:00 बजे मुबारक के घर पर रेड की थी लेकिन  वह वहां नहीं था। मुबारक का बेटा नौशाद घर पर था।  वह घर के नजदीक ही एक सैलून पर काम करता है।  दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद टीम वहां से निकली और नौशाद को अपने साथ ले गई ।

Latest Videos

 एसडीपीआई संगठन से जुड़ा है युवक
जानकारी सामने आई की कोथून के सुभाष नगर में मुबारक रहता है वह एसडीपीआई संगठन यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया नाम के संगठन से जुड़ा हुआ है । उसका बेटा नौशाद कुछ दूरी पर ही एक सैलून पर काम करता है । आज जब टीम मुबारक के घर में पहुंची तो वह वहां नहीं था । विज्ञान नगर में उसके एक और मकान में उसकी तलाश की गई ,लेकिन वह वहां भी नहीं मिला । 

डेढ़ महीने में दूसरी बार कोटा में एनआईए ने रेड 
बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने के दौरान दो बार कोटा शहर में एनआईए ने रेड की है । इस दौरान जो इनपुट मिला इस इनपुट के आधार पर अब मुबारक और नौशाद को पकड़ने की कोशिश की गई।  लेकिन मुबारक नहीं मिला । नौशाद को टीम अपने साथ ले गई । इस रेड के बारे में मुबारक के परिवार वाले या लोकल पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts