1 करोड़ का सोना चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, महाराष्ट्र का रहने वाला और राजस्थान में चोरी, दिल्ली बनाया ठिकाना

राजस्थान की सीकर पुलिस ने एक शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसने पिछले दिनों शहर की एक सराफा की दुकान से एक करोड़ का सोना चुराया था। आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है और चोरी राजस्थान में की, इसके बाद छिपने के लिए अपना ठिकाना दिल्ली बना लिया।

 


 


सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में पिछले दिनों एक सराफा की दुकान से सोना चुराकर फरार हुए नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के सांगली जिले का घनवाड़ निवासी प्रथमेश तानाजी उर्फ महेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जिससे एक किलो सोना भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के साथ मामले की जांच जारी है।

एएसपी ने बनाई थी टीम, आधा सोना बरामद
प्रथमेश को पकडऩे के लिए  एएसपी रामचंद्र मूंड के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैयालाल, उप निरीक्षक हेमराज, हैड कांस्टेबल नीलम, कांस्टेबल दिलीप कुमार, मनोज कुमार व दिलावर शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमेश सोना चुराकर सीकर ही छुपा गया था। जिससे करीब 50 से 53 लाख रुपए का आधा सोना बरामद कर लिया है। बाकी के लिए पूछताछ की जा रही है। 

Latest Videos

ये था मामला
कोतवाली पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के सतारा जिले के हीवरवडी निवासी सूरज देखमुख की सीकर शहर में  घंटाघर के पास स्थित नगीना मार्केट की प्रथम मंजिल पर दुकान है। वह 18 से 20 कैरेट सोने को 24 कैरेट का बनाने का कार्य करता है। करीब एक महीने पहले वह परिवार में शादी होने की वजह से महाराष्ट्र में अपने गांव चला गया था। इस दौरान उसने दुकान की सारी जिम्मेदारी महाराष्ट्र  निवासी नौकर प्रथमेश को दी थी। जिसके साथ अन्य दो कारीगर भी थे। लेकिन, शादी में शरीक होकर जब सूरज 15 अप्रेल को वापस लौटा तो उसे प्रथमेश गायब मिला। पता करने पर भी उसका कोई अता पता नहीं मिला। संदेह होने पर जब उसने दुकान में सामान की जांच की तो उसे वहां 2 किलो 110 ग्राम सोना भी गायब मिला। जिसकी रिपोर्ट उसने पुलिस को दी थी।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा