
जयपुर. राजस्थान के अजमेर शहर की आनासागर झील में 1 दिन पहले सवा करोड़ रुपए के ₹2000 के नोट मिले । पानी में नोटों के बंडल देखकर पुलिस वाले भी हक्के बक्के रह गए । बाद में आरबीआई अधिकारियों से इसकी जांच करवाई तो पता चला की करेंसी फेंक है । तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली और न्यूसेंस क्रिएट करने वालों की अब धरपकड़ की जा रही है । इस बीच अब खबर उदयपुर जिले से है । उदयपुर जिले में देर रात पुलिस ने एक निजी ट्रैवल्स की बस में से चांदी की खान बरामद की है । पुलिस ने बस में से 12 सौ किलो से भी ज्यादा चांदी बरामद की है। यह चांदी जेवर और सिल्लियों के रूप में अलग-अलग बॉक्स में रखी गई थी। यह माल जयपुर समेत कई शहरों में डिलीवर किया जाना था । माल किसने भेजा था इस बारे में पुलिस अब पड़ताल कर रही है। चांदी की कुल वैल्यू 8 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है ।
अहमदाबाद से आगरा जा रही थी श्रीनाथ ट्रैवल्स की बस
उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बताया कि बलीचा बाईपास पर बस रोकी गई थी। किसी मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस में चांदी की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने जब बस रोकी तो पता चला कि बस में कई बॉक्स रखे हुए थे। जब इन्हें खोला गया तो इनमें से चांदी की सिल्लियां और चांदी के जेवर बरामद हुए । बस अहमदाबाद से आगरा की ओर जा रही थी। बस चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि उसे नहीं पता यह माल किसने दिया है । वह बस चला रहा था और उसे यह माल उदयपुर ...नाथद्वारा.... चित्तौड़गढ़ ... जयपुर समेत कई शहरों में सप्लाई करना था । माल अहमदाबाद से रवाना किया गया था ।
बॉक्स में भर रखी थीं 400 किलो चांदी की सिल्लियां ही सिल्लियां
अब उदयपुर पुलिस की एक टीम आज सवेरे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।इस बीच बस में बैठी 40 से भी ज्यादा सवारियों को जब पता चला कि उनकी बस में करोड़ों रुपयों की चांदी है तो वे भी दंग रह गए। पुलिस ने जब बस जब्त की और उसे थाने ले कर आई तो इससे पहले बस में सवार सवारियों के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया । उसके बाद उन्हें अपने गंतव्य पर रवाना किया गया। गोवर्धन विलास पुलिस ने बताया कि चांदी का कुल वजन 1222 किलो है। इसमें से करीब 400 किलो में चांदी की सिल्लियां है जिनका वजन 1 किलोग्राम से 10 किलोग्राम तक है। वही बाकी 700 किलो से ज्यादा चांदी जेवर के रूप में है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।