''रोजाना बांधकर रेप करता है पति, नोंचता है शरीर,'' राजस्थान में एक पत्नी की दर्दनाक कहानी

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। महिला ने कहा पहले मेरी उम्र 14 साल थी, जिसे 18 बनाकर शादी कर ली। इसके बाद हर रोज हाथ पैर बांधकर रेप करने लगा।

जयपुर. 14 साल कि किशोरी को 18 साल की बताकर जबरन शादी करने और कई साल तक जबरन संबध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस के पास जब पीडिता पहुंची और पूरी कहानी सुनाई तो पुलिस भी दंग रह गई। पहले तो पुलिसवालों ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में जब पीडिता ने अपने असल दस्तावेज दिखाए तो पुलिस ने रेप, मारपीट, पोक्सो एक्ट समेत आठ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अब पति और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। घटनाक्रम की जांच नोर्थ जिले की नाहरगढ़ थाना पुलिस कर रही है। 

मार्कशीट फर्जी बनवा ली, उसमें उम्र ज्यादा दिखाकर कर ली शादी 
पुलिस ने बताया कि राजहंस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया है। 22 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी यूपी निवासी एक युवक से हुई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र कम थी लेकिन उसके बाद भी दूल्हे ने उसके परिवार वालों के साथ मिलकर खेल कर दिया। उसे बोलने तक का मौका नहीं दिया। परिजनों ने कहा कि शादी तो करनी ही है। इस पर उसे 14 साल की उम्र में ही 18 का बता दिया। पति ने मार्कशीट भी नकली बनवा ली और इसके आधार पर शादी कर दी गई। शादी को दो से तीन साल बीते और इन सालों में पति ने सैंकड़ों बाद संबध बनाए। 

Latest Videos

युवती बोली... मैं रोती रहती... वो शरीर नोंचता रहता.. परिवार वाले कहते सब ठीक हो जाएगा
युवती ने पुलिस को बताया कि कम उम्र में शादी होने के बाद भी पति ने नोंचना शुरु कर दिया। वह रोती रहती और चीखती रहती... पति मुंह दबाकर रेप करता रहता। आए दिन मारपीट करता और कभी कभी तो एक ही दिन में कई बार जबरन संबध बनाता। इस बारे में जब परिवार वालों से कहती तो वे कहते शादी के बाद ऐसा ही होता है, सब कुछ जल्द सही हो जाएगा। लेकिन सब कुछ सही होने की जगह और बिगड़ता चला गया। 

असल दस्तावेज हाथ लगे तो थाने पहुंची पत्नी.... केस दर्ज कराया
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले अचानक घर में साफ सफाई के दौरान युवती के हाथ उसके असल दस्तावेज लग गए। मार्कशीट हाथ लगी जिसमें उसकी उम्र करीब चार से पांच साल कम लिखी थी। वह असल दस्तावेज थे। इस आधार पर जब पति से बात की तो उसने भी जवाब नहीं दिया और अनसुना कर दिया। युवती पति को बिना बताए सीधे थाने आ पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट, आईपीसी सेक्शन 323, 342, 376, 498, 468, 471 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM