पाली रेल हादसाः रेलवे ने जारी की मदद- गंभीर घायलों को 1 लाख तो मामूली चोटिल को 25 हजार Rs, ये लोग होंगे पात्र

राजस्थान के पाली जिले में आज सुबह 3 बजे हुए रेल हादसे में रेलवे विभाग ने सहायता राशि की घोषणा कर दी है। इसके तहत गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए तो मामूली चोटिल को 25 हजार रुपए की सहायता मिलेगी। ये लोग होंगे इसके लिए पात्र।

पाली (Pali). राजस्थान (rajasthan news) के पाली जिले में आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के लिए मदद जारी कर दी है। रेलवे ने गंभीर घायलों को एक एक लाख रुपए की राशि और कम घायलों को पच्चीस पच्चीस हजार रुपए की राशि मुआवजे के रुप में दी है। इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हैं जो रेलवे के मुआवजा दायरे में आते हैं। बताया जा रहा है कि दो गंभीर घायलों को एक एक लाख रुपए दिए गए हैं और बाकि सोलह लोगों को 25-25 हजार रुपए दिए गए हैं। 

सुबह तड़के पाली में 11 डिब्बे  पटरी से उतर गए, कई ट्रेनों का रुट बदला, कई रद्द
दरअसल आज तड़के बांद्रा से जोधपुर चलने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों के क्रेक होने के कारण पाली में बेपटरी हो गई (railway accident)। इस दौरान ग्यारह डिब्बे पटरियों से उतर गए जिनमें सात डिब्बे तो पलट ही गए। सभी डिब्बों में खचाखच यात्री भरे हुए थे। अंधेर और सर्दी में हुए इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन कुछ ही देर में पुलिस, प्रशासन, राहत एवं बचाव दलों के साथ ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायलों को पाली बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर 18 घायल पहुंचे थे। इसके अलावा कई अन्य निजी अस्पतालों में भी गए। इस हादसे के बाद दस से ज्यादा रेलों का रूट बदल लिया गया है। तीन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

Latest Videos

रेलवे ने जारी की सहायता राशि, ये लोग होंगे एलिजिबल
रेल मंत्री ने इस हादसे पर मैसेज किया कि यह बेहद ही दुर्भाग्य पूर्ण रहा है। लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेलवे की ओर से गंभीर और मामूली घायलों के लिए मुआवजा जारी किया गया है। घायलों की पूरी देखरेख रेलवे के अंडर कवर है। रेल मंत्री ने लिखा कि वे खुद इस हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। घायलों को हर संभव मदद देने के साथ ही उनका बेहतर से बेहतर इलाज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े- सोते समय लगा झटका, सीधे फर्श पर गिरा, लोग चिल्ला रहे थे- सुनिए पाली ट्रेन हादसे के चश्मदीद की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल