आसमान छू रहे भाव: देश के इस शहर में पहली बार 102 रु. हुआ डीजल, 110 रुपए लीटर बिक रहा पेट्रोल

Published : Jun 27, 2021, 07:37 PM IST
आसमान छू रहे भाव: देश के इस शहर में पहली बार 102 रु. हुआ डीजल, 110 रुपए लीटर बिक रहा पेट्रोल

सार

रविवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। जिसकी वजह से राजस्थान के श्रीगंगानगर में 109.67 रुपए लीटर की दर से प्रट्रोल और 102.12 रुपए लीटर डीजल जा पहुंचा है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में प्रीमियम क्वालिटी के पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 

जयपुर (राजस्थान). देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। कीमतों में लगी आग थमने को नाम नहीं ले रही है, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। इसी बीच डीजल के दाम 102 रुपए प्रति लीटर की दर पर राजस्थान में बिक रहा है। ऐसा पहली बार हुआ जब डीजल इतना महंगा हुआ है। वहीं प्रदेश में श्रीगंगानगर में पेट्रोल 110 रुपए लीटर के करीब पहुंच गया है।

हनुमानगढ़ जिले में प्रीमियम 112 पहुंचा
दरअसल, रविवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। जिसकी वजह से राजस्थान के श्रीगंगानगर में 109.67 रुपए लीटर की दर से प्रट्रोल और 102.12 रुपए लीटर डीजल जा पहुंचा है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में प्रीमियम क्वालिटी के पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि नॉर्मल क्वालिटी पेट्रोल की कीमत 109.05 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल 101.55 रुपए प्रति लीटर है।

एमपी में 109.29 रुपए लीटर बिक पेट्रोल
राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल-डीजल की आग की तरह बढ़ रही हैं। यहां भी पेट्रोल जहां 109.29 रुपए लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 100.02 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। प्रदेश विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार ईंधन के दाम में तेजी के बहाने लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है।

देश के 15 राज्यों में 100 रुपए पार प्रट्रोल
बता दें कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ राजस्थान और मध्य प्रदेश में ही लगातार प्रट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। इनके अलावा दिल्ली, मुंबई स तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के 15 राज्यों के कई जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए पार तक पहुंच चुके हैं।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट