राजस्थान के 6000 से ज्यादा पेट्रोल पंप कल रहेगे बंद, खबर पढ़ लें और आज ही भरा लें पेट्रोल-डीजल

राजस्थान में सालों से पेट्रोल के दाम में मार्जिन बढ़ाने की साथ ही पूरे प्रदेश में पेट्रोलियम की कीमत एक समान रखने की मांग के साथ ही कल 31 मई के दिन रात 8 बजे से 3 घंटे के लिए पंप बंद रहेगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 30, 2022 6:54 AM IST

जयपुर.राजस्थान राज्य (rajasthan state)  समेत देश भर के हजारों पेट्रोल पंप मालिकों ने 31 मई को कई घंटों के लिए फ्यूल प्वाइंट बंद रखने का ऐलान किया है। पैंट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि उनको जो माल भेजा जा रहा है उस पर मार्जिन कम है, उसे बढ़ाया जाए। इसी बात को लेकर कई घंटों तक पैट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर पहले भी कई बार सरकार से बातचीत हो चुकी है लेकिन इसके पॉजिटिव रिस्पॉंस न मिलने के कारण यह स्ट्राइक की जा रही है। 

ये मांगे हैं पैट्रोल पंप संचालकों की

Latest Videos

पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि करीब पांच साल से उनके लिए किसी भी तरह का मार्जिन नहीं बढ़ाया गया है। साथ ही पांच सालों से न तो कोई कमीशन बढ़ा है और न ही किसी अन्य तरह की आय में ही बढ़ोतरी हुई हैं। जबकि पांच साल के दौरान सरकार ने पैट्रोल पर चालीस से पचास रुप तक बढ़ाया है। डीलर्स का कहना है कि पांच सालों के दौरान उनके खर्च दुगने हो गए है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही पेट्रोल पंप बंद करने की नौबत आ जाएगी। संचालकों का कहना है कि सरकार के प्रतिनिधियों से पहले भी कई बार संवाद करने की कोशिश की गई है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता है। ऐसे में अब विरोध पर उतरना पड़ रहा है। सरकार से दो प्रमुंख मांगे हैं कि पहली कमीशन में बढ़ोतरी और दूसरी पूरे राज्य में पेट्रोल डीजल का बिक्री मूल्य एक समान रखा जाए। बिक्री मूल्य असमान होने के कारण भारी नुकसान उठाना पड रहा है।

इतना कमीशन मिलता है पंप संचालकों को
पंप मालिकों ने बताया कि सालों से कमीशन नहीं बढ़ा है। जबकि पेट्रोल  डीजल का न्यूनत्तम स्टॉक रखने के लिए डीलरों को जो निवेश करना होता है वह खर्च करीब करीब दो गुना हो गया है। संचालकों का कहना है कि जब पेट्रोल करीब सत्तर रुपए और डीजल करीब पचास रुपए लीटर मिल रहा था, उस समय जो कमीशन मिलता था वही अब भी मिल रहा है। जबकि अब डीजल सौ रुपए के करीब और पेट्रोल के दाम सौ का आकड़ा पार कर गए है। वर्तमान में पंप मालिकों को एक लीटर पैट्रोल बेचने पर 3.85 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर डीजल बेचने पर 2.58 रुपए प्रति लीटर का कमीशन मिलता है। यह कमीशन 2017 से नहीं बढ़ाया गया है।

31 मई को रात 8 से 11 बजे तक रहेगी स्ट्राइक
राजस्थान में करीब 6 हजार से ज्यादा पैट्रोल पंप हैं। जिन पर 31 मई को रात आठ बजे से ग्यारह बजे पैट्रोल डीजल नहीं मिलेगा।  राजस्थान पेट्रोेलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य के पेट्रोल पंप डीलरों ने 31 मई 2022 से सरकारी तेल कंपनियों के ऑयल डिपो से पेट्रोल डीजल नहीं खरीदेने का फैसला किया है और आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए रात 8 बजे से 11 बजे तक तीन घंटे पेट्रोल, डीजल की बिक्री नहीं करने का फैसला किया है। 
 आपको बता दे कि राज्य के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 पेट्रोल पम्प बंद हो चुके हैं और 200 बंद होने की स्थिति में हैं। यहां के वाहन चालक पड़ोसी राज्यों से पैट्रोल डीजल भरवा आते हैं। करीब पांच रुपए तक प्रति लीटर तक का मार्जिन वहां ज्यादा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath